एमपी के इस शहर में बनेगी 5 स्टार होटल, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 9, 2025
5 Star Hotel in MP

MP News : मध्य प्रदेश में पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की है। बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में एक भव्य 5-स्टार होटल बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस कदम से क्षेत्र में न केवल पर्यटन सुविधाओं का विस्तार होगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव राजनगर, छतरपुर में आयोजित ‘लाड़ली बहना सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बुंदेलखंड की धरती को ‘हीरों और महावीरों की धरा’ बताते हुए नमन किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश सरकार लाड़ली बहनों के आशीर्वाद से लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है।

विकास कार्यों की सौगात

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए 510 करोड़ रुपये की लागत वाले 29 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य स्थानीय बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और आम जनता को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है। सीएम ने स्पष्ट किया कि खजुराहो जैसे ऐतिहासिक स्थल पर उच्च स्तरीय होटल बनने से विदेशी पर्यटकों की आमद और बढ़ेगी।

 

बहनों को मिली किश्त

सम्मेलन का मुख्य आकर्षण ‘लाड़ली बहना योजना’ की राशि का वितरण रहा। मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के बैंक खातों में योजना की 31वीं किश्त ट्रांसफर की। इस दौरान कुल 1576 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई।

“बहनों के आशीर्वाद से राज्य सरकार निरंतर विकास कार्य कर रही है। खजुराहो में भव्य 5-स्टार होटल बनने से पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।” — डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण घोषणा और कार्यक्रम की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर भी साझा की। उन्होंने बताया कि सरकार बुंदेलखंड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में ऐसे और भी कदम उठाए जाएंगे। खजुराहो अपनी वास्तुकला और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है, और यहां 5-स्टार सुविधाओं का विस्तार इसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर और मजबूत करेगा।