नई दिल्ली : किसानों के आंदोलन पर एक के बाद एक बड़े नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. कांग्रेस और पूरा विपक्ष इस आंदोलन के सहारे लगातार केंद्र सरकार को घेर रहा है. अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी इस मामले पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि मोदी सरकार को कृषि कानून वापस लेने ही होंगे.
किसने आंदोलन को समर्थन देते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया है और इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर भी हमला किया है. कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”PM को याद रखना चाहिए था जब-जब अहंकार सच्चाई से टकराता है, पराजित होता है. सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे किसानों को दुनिया की कोई सरकार नहीं रोक सकती. मोदी सरकार को किसानों की माँगें माननी ही होंगी और काले क़ानून वापस लेने होंगे. ये तो बस शुरुआत है!”
दिल्ली जाने के लिए कल से डटे हैं किसान…
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को लेकर राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के किसान कल से प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने कल से तीन दिवसीय आंदोलन की शुरुआत की है. हालांकि अब तक किसानों को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया है. जगह-जगह किसान कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस भी डटकर खड़ी हुई है. किसानों ने जिद ठान ली है और उनका कहना है कि चाहे कुछ भी हो जाए हम दिल्ली जाकर ही रहेंगे.
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में भी किसानों ने सड़कों पर उतरकर किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे दिया है. भारी संख्या में एकत्रित हुए किसानों ने मेरठ-हाईवे जाम कर दिया है. जबकि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भी जाम लगाए जाने के लिए किसान तैयार है. बता दें कि गुरुवार देर शाम को ही भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने ऐलान करते हुए कह दिया था कि किसान आंदोलन को हमारा समर्थन है और उत्तर प्रदेश में भी शुक्रवार से किसान सड़कों पर उतरकर केंद्र की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर हाईवे जाम करेंगे.