Sarvottam Hospital Indore : सर्वोत्तम हॉस्पिटल में होता है कम दरों पर आंख और अन्य समस्या का समाधान

Indore (आबिद कामदार) : शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से आंख एक खास अंग होती है, इसमें होने वाली समस्या इंसान को बेचैन कर देती है, वहीं इसके इलाज में आने वाला खर्च आम आदमी की जेब पर भी बोझ डालता है, इसी को ध्यान में रखते हुए शहर में निरंजनपुर स्कीम नंबर 114 में सर्वोत्तम हॉस्पिटल (Sarvottam Hospital Indore) की शुरुआत जून 2022 में मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस पलोड़ द्वारा की गई। हॉस्पिटल में ऑनर के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टर सपन पलोड बताते हैं, कि ऑप्थोमोलॉजिस्ट डॉक्टर आरएस पलोड़ ने अपना डीओएमएस एमजीएम मेडिकल कॉलेज से कंप्लीट करने के बाद सरकारी हॉस्पिटल में लगभग 40 साल से ज्यादा देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दी है, रिटायरमेंट के बाद उनके इस सपने को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर सपन पलोड और उनकी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोनल पलोड ने इसकी शुरुआत की। डॉक्टर सोनल पलोड हॉस्पिटल में स्त्री रोग संबंधित समस्या का इलाज करती हैं।

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया, के विचार से Sarvottam Hospital indore दे रहा अपनी सेवाएं

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत् ।सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े, ऑप्थोमोलॉजिस्ट सपन पलोड बताते हैं कि इस मैसेज के साथ हम शहर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, आंखों के इलाज में लोगों को लाखों रुपए खर्च करने पड़ते है, जिससे गरीब लोगों की पहुंच बड़े अस्पताल तक नहीं हो पाती है, इसी को ध्यान में रखते हुए इस अस्पताल की शुरुआत की गई है, जिससे कम फीस और खर्च में इलाज हो सके। उन्होंने ऑप्थोमोलॉजी में एमएस और दो साल का फेलोशिप अरविंद आई हॉस्पिटल मधुराई से किया, इसके बाद अपने शहर में सेवा देने के मकसद से इस हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देना प्रारंभ किया।

Also Read: Apple के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, यहां मात्र 10 हजार रुपए में मिल रहा है iPhone 13 Pro

Sarvottam Hospital Indore : सर्वोत्तम हॉस्पिटल में होता है कम दरों पर आंख और अन्य समस्या का समाधान

Sarvottam Hospital Indore : सर्वोत्तम हॉस्पिटल में होता है कम दरों पर आंख और अन्य समस्या का समाधान

आंख से संबंधित होते है यह इलाज

हॉस्पिटल में आंख से संबंधित मोतिया बिंद ऑपरेशन, टेरिजियम, आंखो में लगे पावर का इलाज, डायबिटिक रेटीनोपेथी, मेक्यूलर एडीमा, ट्रॉमा के केस जिसमें आंख में चोंट लगना, और अन्य प्रकार की आंख से संबंधित बीमारियों और समस्याओं का इलाज अत्याधुनिक मशीन और स्क्रीनिंग के साथ किया जाता है। आई से संबंधित ओटी मॉड्यूलर रूप से तैयार की गई है।

Sarvottam Hospital Indore : सर्वोत्तम हॉस्पिटल में होता है कम दरों पर आंख और अन्य समस्या का समाधान

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोनल पलोड करती है इन बीमारियों का इलाज

हॉस्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोनल पलोड ने एमबीबीएस राजकोट गुजरात से और जामनगर के एमपी शाह मेडिकल कॉलेज से एमडी की डिग्री हासिल की इसके बाद वैजाइनल सर्जरी में फेलोशिप कंप्लीट किया है, वह हॉस्पिटल में महिलाओं से संबंधित समस्याओं का इलाज करती है, हॉस्पिटल में वैजाइनल हिस्टेरेक्टॉमी, डिलीवरी, बांझपन की समस्या, और अन्य बीमारियों का इलाज करती हैं, गाइनाकोलॉजी के लिए सेमी मॉड्यूलर ओटी हॉस्पिटल में उपलब्ध है। इसी के साथ महिलाओं की होने वाली जांच भी हॉस्पिटल में कम दरों पर को जाती है।

Also Read:  MP News : ‘संकल्प’ के 2 साल पूरे, CM शिवराज ने अब तक लगाए 2140 पौधे

Sarvottam Hospital Indore : सर्वोत्तम हॉस्पिटल में होता है कम दरों पर आंख और अन्य समस्या का समाधान

यह जांच होती है रियायत दरों पर

अगर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान होने वाली जांचों को करी जाए तो, आंख से संबंधित हाय प्रेशर चेक करने के लिए ग्लूकोमा, पर्दे की बीमारी के लिए ओसीटी की जांच, मोतियाबिंद की जांच से लेकर लेंसेस लगाने की मशीन हॉस्पिटल में है। इसी के साथ हॉस्पिटल में प्राइमरी सैंटर इमरजेंसी डिपार्टमेंट है, जिसमें ट्रॉमा, एक्सीडेंट केस, लिए जाते है, इसके लिए बाहर से विजिटिंग डॉक्टर अपनी सेवाएं देने आते हैं। हाॅपिटल में मात्र छह माह में अभी तक 200 से ज्यादा आंख संबंधित ऑपरेशन, और 600 से ज्यादा डिलीवरी और अन्य ऑपरेशन को अंजाम दिया है हॉस्पिटल ने।

Related Post: Indore : इंडेक्स हॅास्पिटल (Index Hospital) द्वारा निःशुल्क फिजियोथैरेपी (Physiotherapy) शिविर में 100 से अधिक मरीजों को मिला निःशुल्क इलाज