Varun Dhawan और Kriti Sanon अपनी फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के लिए पहुंचे इंदौर

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 16, 2022

इंदौर : अभिनेताओं वरुण धवन(Varun Dhawan) और कृति सेनन(Kriti Sanon) के साथ उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म भेड़िया के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मिराज मल्टीप्लेक्स में आयोजित की गई। सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले वरुण और कृति फिल्म के प्रचार के लिए देशव्यापी दौरे पर हैं। वरुण ओर कृति ने फिल्म से सम्बंधित सभी प्रश्नों का उत्तर दिया। वेलोसिटी मिराज सिनेमाज अपने प्रीमियम लार्ज फॉर्मेट (पीएलएफ) ‘मिराज मैक्सिमम’ से लैस है जो इंदौर के सबसे बड़े स्क्रीन साइज में से एक है।

Varun Dhawan और Kriti Sanon अपनी फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के लिए पहुंचे इंदौर

प्रेस कांफ्रेंस में वरुण ने फ़िल्म के बारे में बताया की –

अरुणाचल प्रदेश के जंगलों में आधारित फिल्म भेड़िया, भास्कर (वरुण धवन) की कहानी है, जिसे एक रात में एक भेड़िया काट लेता है, जिसके बाद उनके अंदर बदलाव होने लगते हैं। धीरे-धीरे वरुण धवन इच्छाधारी भेड़िया बनने लगते हैं। क्रिएचर कॉमेडी शैली की यह वरुण की पहली फिल्म है। वरुण धवन और कृति सेनन अपनी फिल्म भेड़िया को लेकर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी इस क्रिएचर-कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार था, जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला था।Varun Dhawan और Kriti Sanon अपनी फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के लिए पहुंचे इंदौर

कृति सेनन और वरुण धवन अभिनीत फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर, 2022 को 2डी और 3डी में हिंदी, तेलुगु और तमिल में पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। स्त्री और बाला की सफलता के बाद यह जियो स्टूडियो और मैडॉक फिल्म्स के साथ अमर कौशिक की तीसरी डायरेक्टोरियल वेंचर है। इस फिल्म में दीपक डोबरियाल और अभिषेक बैनर्जी अहम भूमिका में दिखाई देंगे’। इसके अलावा श्रद्धा कपूर भी गाने ठुमकेश्वरी में कैमियो करती नजर आईं।Varun Dhawan और Kriti Sanon अपनी फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के लिए पहुंचे इंदौर

Source : PR