लगातार डूबते बॉलीवुड को बचाने के लिए Shah Rukh Khan ने तैयार किया शानदार मास्टरप्लान, बोले- ‘चीन वाला मॉडल….’

शाहरुख़ खान ने माना कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और ओटीटी की बढ़ती लोकप्रियता ने सिनेमाघरों के लिए चुनौतियां खड़ी की हैं। लेकिन उनका मानना है कि सस्ते टिकट और ज्यादा थिएटर्स के जरिए दर्शकों को वापस लाया जा सकता है।

sanjana_ghamasan
Updated:

मुंबई में कल आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को पुनर्जनन का रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि अगर भारत में छोटे शहरों और कस्बों में सस्ते और ज्यादा थिएटर्स बनाए जाएं, तो हिंदी सिनेमा फिर से अपनी खोई चमक हासिल कर सकता है। शाहरुख़ खान ने चीन के सिनेमाघर मॉडल को अपनाने की वकालत की, जहां बड़ी संख्या में थिएटर्स हैं, जिससे दर्शकों तक फिल्में आसानी से पहुंचती हैं।

छोटे शहरों में थिएटर्स की जरूरत

शाहरुख खान ने कहा, “हमें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बचाने के लिए छोटे शहरों और कस्बों में अधिक से अधिक सिनेमाघरों की जरूरत है। फिलहाल, ज्यादातर थिएटर बड़े शहरों तक सीमित हैं और वहां टिकट की कीमतें भी काफी ऊंची हैं। अगर हम किफायती थिएटर बनाएं, तो हर भाषा की भारतीय फिल्में ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगी।” उन्होंने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां थिएटर्स की संख्या बढ़ाने से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा फायदा हुआ है। भारत में भी ऐसा मॉडल अपनाकर दर्शकों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

WAVES 2025 की तारीफ, शाहरुख़ खान ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया

शाहरुख़ खान ने WAVES 2025 की पहल की जमकर तारीफ की और इसे शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “यह बहुत बड़ी बात है कि यह पहल खुद माननीय प्रधानमंत्री की ओर से हुई है। फिल्म इंडस्ट्री लंबे समय से इंडस्ट्री का दर्जा मांग रही थी। आज जब दूसरे प्लेटफॉर्म्स की वजह से सिनेमाघरों में दर्शक लाना मुश्किल हो रहा है, तब WAVES जैसे आयोजन प्रेरणा देते हैं।” शाहरुख़ ने जोर देकर कहा कि सिनेमाघरों का अनुभव बरकरार रखने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।

शाहरुख़ खान बोले बॉलीवुड के सामने है बड़ी चुनौतियां

शाहरुख़ खान ने माना कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और ओटीटी की बढ़ती लोकप्रियता ने सिनेमाघरों के लिए चुनौतियां खड़ी की हैं। लेकिन उनका मानना है कि सस्ते टिकट और ज्यादा थिएटर्स के जरिए दर्शकों को वापस लाया जा सकता है। उन्होंने कहा, “फिल्में बनाना आज मुश्किल हो गया है, लेकिन अगर हम दर्शकों को सिनेमाघरों का जादू दोबारा महसूस कराएं, तो बॉलीवुड फिर से दमक उठेगा।”

क्या है शाहरुख़ खान का विजन?

शाहरुख़ खान, जिन्हें ‘किंग खान’ और ‘बॉलीवुड का बादशाह’ कहा जाता है, न सिर्फ एक अभिनेता बल्कि निर्माता और उद्यमी भी हैं। उनकी फिल्में जैसे पठान, जवान, और डंकी ने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। अब उनका यह विजन हिंदी सिनेमा को नई दिशा दे सकता है।