Gadar 2 के ट्रेलर ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, एक्शन सीन देख कांपी लोगों की रूह

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 26, 2023

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर गदर2 से सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार है उसका ट्रेलर आज ही रिलीज हुआ है ट्रेलर रिलीज होने के कुछ घंटों में ही ट्रेलर में लोगों के बीच में काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है ट्रेलर में सनी देओल का जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिल रहा है।

 

बता दें कि साल 2001 में ग़दर एक प्रेम कथा रिलीज हुई थी इस फिल्म में भी बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। ऐसे में 22 साल बाद एक बार फिर सकीना और तारा सिंह की जोड़ी लोगों के बीच में तहलका मचाने के लिए तैयार है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि किस तरह से सनी देओल एक बार फिर पाकिस्तान में जाकर तहलका मचाते हैं।

ट्रेलर ने रिलीज होने के बाद से ही लोगों के बीच में फिल्म को लेकर एक अलग ही उत्सुकता पैदा करदी है। गौरतलब है कि, सनी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर एक्शन फिल्मों में ही किरदार निभाया है। ऐसे में उनकी गदर2 को लेकर लंबे समय से इंतजार हो रहा था। जो कि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।