सोनू सूद ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, हाई कोर्ट के फैसले को दी चुनौती

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 22, 2021

मुंबई: सोनू सूद को बीते दिन बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा था। बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोनू सूद द्वारा अवैध निर्वाण के मामले में दायर याचिका को खारिज कर दिया गया है। सोनू सूद ने बीएमसी के नोटिस को बॉम्बे हाई कोर्ट में नोटिस दिया था। जिसके बाद कोर्ट ने अपने फैसले में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार बीएमसी को दे दिया है। अब सोनू सूद ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।

हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
सोनू सूद द्वारा लगाई गई याचिका को बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है एवं फैसला बीएमसी के पक्ष में सुनाया। बीएमसी ने सोनू सूद पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोनू ने एक रिहायशी इमारत में दो बार अवैध निर्माण करके उसे होटल में तबदील किया। आपको बता दें पिछले माह सोनू सूद की इस याचिका को सिटी सिविल कोर्ट द्वारा खारिज की गई थी। सोनू सूद की इमारत शक्ति सागर बीएमसी द्वारा लिए गए डिमोलिशन एक्शन का सामना कर रही है।

कोर्ट ने दी थी अंतरिम रहत
कोर्ट दौरा सोनू सूद को 11 जनवरी से 13 जनवरी तक इस मामले में अंतरिम राहत दी गई थी। साथ ही तब तक के लिए प्रॉपर्टी पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने पर रोक लगा दी थी।