Sara Ali Khan ने शेयर की SUN KISSED फोटो, दिखा हॉट अंदाज

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 2, 2021
Sara Ali Khan

Sara Ali Khan : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी वह कार्तिक आर्यन के साथ अफेयर को लेकर तो कभी अपनी तस्वीरों को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। दरअसल, हाल ही में सारा अली खान ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही हैं।

ये भी पढ़े: ऐसा है Bigg Boss 15 का आलीशान जंगल, देखें खुफिया दरवाजे से Vishwasuntree तक तस्वीरें

 सारा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरों को साझा किया है, जिसमें सारा का बोल्ड अंदाज सामने आया है. तस्वीरों में सारा शर्ट के बटन खोलकर सनकिस करती नजर आ रही हैं. फोटो साभार-@saraalikhan95/Instagram

इन तस्वीरों में सारा का बोल्ड अंदाज सामने आया है। तस्वीरों में सारा शर्ट के बटन खोलकर सनकिस करती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में सारा ने सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई हैं, जिसके बटन खुले हैं और अंदर उन्होंने काले रंग का इनर पहना है। बिखरे बालों के साथ उन्होंने पहले कैप्शन लिखा था- इक बेवफा के जख्मों पर, मरहम लगाने हम गए. मरहम की कसम, मरहम न लगा। मरहम की जगह, मर हम गये। हालांकि बाद में सारा ने इस कैप्शन को एडिट करके फायर इमोजी बना दीं।

 तस्वीरों में सारा ने सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई हैं, जिसके बटन खुले हैं और अंदर उन्होंने काले रंग का इनर पहना है. बिखरे बालों के साथ उन्होंने पहले कैप्शन लिखा था- इक बेवफा के जख्मों पर, मरहम लगाने हम गए. मरहम की कसम, मरहम न लगा. मरहम की जगह, मर हम गये. हालांकि बाद में सारा ने इस कैप्शन को एडिट करके फायर इमोजी बना दीं. फोटो साभार-@saraalikhan95/Instagram

सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिल्मों से इन दिनों दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस को वह अपनी नई-नई तस्वीरों और वीडियोज के जरिए एंटरटेंन करती रहती हैं। सारा की तस्वीरें जितनी दिलचस्प होती हैं, उतने ही मजेदार होते हैं उन तस्वीरों के कैप्शन होते हैं। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अब डायरेक्‍टर आनंद एल राय की फिल्‍म ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी। फिल्‍म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष जैसे ऐक्‍टर्स दिखेंगे और फैंस इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews