PVR का धमाकेदार प्लान, अब 699 रुपये में महीनेभर तक देख सकेंगे मूवी

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: October 14, 2023

PVR Movie Subscription Plan: OTT प्लेटफार्मों के प्रचलन के चलते सिनेमाघरों में भारी कमी दर्ज की जा रही है, जबकि लोग अधिकांश फिल्मों को घर पर ही देखने को अधिक पसंद कर रहे हैं। इस परिस्थिति को देखते हुए मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर अब एक सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर रहे हैं ताकि वे दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित कर सकें।

बता दे कि, कंपनी के अधिकारी ने बताया कि कंपनी 699 रुपये के मासिक प्लान की शुरुआत कर रही है, जिसमें हफ्ते के 70 रुपये के हिसाब से 10 फिल्में देखने का सुझाव दिया गया है।

PVR का धमाकेदार प्लान, अब 699 रुपये में महीनेभर तक देख सकेंगे मूवी

इस सब्सक्रिप्शन प्लान के नियम और शर्तों में कुछ महत्वपूर्ण प्रावधान होंगे। इस ऑफर के तहत दर्शकों को केवल सप्ताह के भीतर ही फिल्में देखने की अनुमति दी जाएगी। यह प्लान दक्षिणी भारत के कुछ राज्यों और प्रीमियम स्क्रीनों, जैसे कि इनसिग्निया और आईमैक्स, में उपलब्ध नहीं होगा।

सब्सक्राइबर्स को इस प्लान के अंतर्गत हर दिन केवल एक टिकट बुक करने की अनुमति होगी, और वे हर बार सब्सक्रिप्शन खरीदते समय एक सरकारी आईडी को साथ रखने की आवश्यकता होगी।