बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जिन्होंने कई वर्षों तक फिल्म इंडस्ट्री में राज किया है। अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि लोग अपनी जान तक देने के लिए तत्पर रहते हैं, अमिताभ बच्चन की जितनी ऊंची कद काठी है, उससे कहीं अधिक ऊंचा है उनका रुतबा और उनका बॉलीवुड करियर। अमिताभ बच्चन ने अपनी सक्सेस के कई चरण देखे हैं पर इस वक्त पूरी बच्चन फॅमिली काफी ज्यादा परेशानी और समस्याओं से घिर गई है।
क्या है Aishwarya Rai का मामला?
इसी के साथ बच्चन फैमिली के मेम्बर्स की नींद चैन तक उड़ गया है और इसका कारण है उनकी बहूरानी ऐश्वर्या राय। जी हां आपने एकदम उचित सुना दरअसल बहु ऐश्वर्या राय की वजह से अमिताभ बच्चन बहुत अधिक दुखी और परेशान चल रहे हैं, कारण क्या है, तो चलिए हम आपको बताते हैं।

बॉलीवुड में खूबसूरती की मिसाल के तौर पर पहचानी जाने वाली ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर कुछ ऐसा कर दिया है जिससे की बच्चन परिवार एक बार फिर परेशान हो गया हैं. ऐश्वर्या जो नाम हैं बॉलीवुड का वो किसी भी प्रकार के परिचय का मोहताज नहीं है, ऐश्वर्या ने भी अपने बॉलीवुड करियर में कई सारी सुपर हिट फिल्में की है। एक वक्त था जब ऐश्वर्या टॉप की एक्ट्रेस हुआ करती थी, अभिषेक बच्चन के साथ विवाह करके उन्होंने अपना घर बसा लिया हैं।
Also Read – किसानों के लिए सरकार की बड़ी योजना, अब हर महीने मिलेगी 3 हजार रूपए पेंशन
![Does Aishwarya Rai Bachchan secretly check Abhishek Bachchan's phone? [Video] - IBTimes India](https://data1.ibtimes.co.in/en/full/363916/aishwarya-rai-abhishek-bachchan.jpg?h=450&l=70&t=58)
यह परिवार हंसी खुशी जीवन बिता रहा था कि अचानक दुःख के बादल एक बार फिर इनके ऊपर छा गए हैं। दरअसल पुलिस ने रातों-रात ऐश्वर्या राय को जांच पड़ताल के लिए बुला लिया था और इसकी वजह है विदेश में उनकी अवैध प्रॉपर्टी । पुलिस को जानकारी मिली है कि ऐश्वर्या राय के नाम से कई देशों में अवैध संपत्ति है जिस का पता लगाने के लिए उन्हें जान पड़ताल के लिए बुलाया गया था।

वहीं खबर तो ये भी आ रही हैं कि ऐश्वर्या राय पुलिस स्टेशन जाने से पहले बहुत ज्यादा घबराई हुई थी कि वह रोने लगी थी. इसके साथ ही अब वहां से वापस लौटने के बाद भी वह बहुत अधिक डरी हुई है और रातों को ठीक से सो भी नहीं पा रही हैं। जिसके साथ ही पूरा बच्चन परिवार उन्हें समर्थन दे रहा है पर अमिताभ बच्चन इस बात से काफी ज्यादा खफा और नाराज है कि आखिर विदेश में उनके नाम की अवैध संपत्ति कैसे आई। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे की इन्वेस्टिगेशन कर पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है। यदि ऐश्वर्या राय दोषी निकलती है तो यह बहुत बड़ा मामला बन जाएगा।












