मुंबई : मोबिला ने बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए किया एसोसिएट

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 28, 2022

मुंबई : मोबाइल फोन एक्सेसरीज ब्रांड मोबिला जो कि मोबाइल एक्सेसरीज़ और लाइफस्टाइल उत्पादों में अपनी विशेष पहचान बना चुका हैl मोबिला सभी आयु वर्ग के लोगों को बाहरी दुनिया से जुड़े रहने की सारी जरूरतों को पूरा करता हैl इसी तरह बाज़ार में अपनी पकड़ और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए मोबिला ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सिंघम गर्ल के नाम से लोकप्रिय अभिनेत्री काजल अग्रवाल को ब्रांड एन्ड़ोर्सेर बनाने की घोषणा की हैl

अपने विविध किरदारों और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कार हासिल करने वाली काजल अग्रवाल, आने वाले समय में मोबिला के नए उत्पादों लिए प्रचार प्रसार अभियानों की एक श्रृंखला में शामिल होंगी। इस मौके पर मोबिला के को-फाउंडर जिग्नेश शाह एवं  हेतल शाह ने कहा- “काजल अग्रवाल एक जानी-मानी हस्ती हैं और एक भरोसेमंद व्यक्तित्व रखती हैं। मोबिला से उनका जुड़ाव हम सभी को यह दिखाने में मदद करेगा कि हमारे उत्पाद उनके जीवन में क्या मूल्य जोड़ सकते हैं।”

Read More : हीरो को टक्कर देगी ये कंपनी, अब हर महीने 50 हजार ई-स्कूटर करेगी तैयार

मोबिला के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर विशाल गुप्ता ने कहा कि – “काजल अग्रवाल का व्यक्तित्व बहुत ही प्रभावशाली है और बाजार में उनकी अच्छी पहचान है। उन्हें हमारी मार्केटिंग रणनीतियों में शामिल करने से हमारे आने वाले उत्पादों की बाजार पहुंच को बढ़ावा मिलेगा।” मोबिला के क्रिएटिव हेड सचीन शर्मा ने कहा कि – “काजल फिल्म उद्योग में एक आइकन हैं, वह सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रेरित करती हैं। उसके साथ होने से, हम अपने उपयोगकर्ताओं को यह समझ सकते हैं कि हमारे उत्पाद उनके जीवन में क्या अंतर लाएंगे।”

Read More : इंदौर : टीवीएस कंपनी ने मध्य प्रदेश में लॉन्च की नई टीवीएस रोनिन, प्रीमियम लाईफस्टाइल सेगमेन्ट में किया प्रवेश

एसोसिएशन पर बोलते हुए एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने कहा कि- “मैं मोबिला जैसे ब्रांड के साथ साझेदारी करके उत्साहित हूं, जो एक प्रतिष्ठित भारतीय ब्रांड है, जो अपने उत्पाद की गुणवत्ता और ग्राहक सेवा के लिए वर्षों से भारतीय उपभोक्ताओं से प्यार और सम्मान प्राप्त कर रहा है। यह एक प्रगतिशील ब्रांड है, जिसके साथ मैं भी गोरवान्वित होती हूँ।”

Source : PR