Mouni Roy: Oops मोमेंट का शिकार हुईं मौनी रॉय, ऐसे कपड़े पहन सड़क पर लगाई दौड़

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 31, 2021

मुंबई: टीवी की बहुत ही ग्लैमरस एक्ट्रेस मौनी रॉय टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वे बॉलीवुड में भी अपना नाम बनाने में लगी हुई हैं और उनके पास कई फ़िल्में भी हैं। ऐसे में वह दो फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मौनी अपने टैलेंट और खूबसूरती से सबका दिल जीत लेती हैं और मौनी की स्टाइल के तो हर कोई दीवाने हैं। मौनी को एक्टिंग के साथ-साथ उनके स्टाइल के लिए भी जाना जाता है। वे अपने इंस्टाग्राम पर फैशन का जलवा दिखाती रहती हैं।

ये भी पढ़े: https://ghamasan.com/deepika-padukone-deepika-padukone-is-going-to-make-a-comeback-in-hollywood-will-be-the-heroine-of-this-film/

मौनी रॉय

वहीं हाल ही में मौनी रॉय को Oops मोमेंट का शिकार होना पड़ा। मौनी रॉय का ये Oops मोमेंट कैमरे में कैद हो गया। दरअसल, मौनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मौनी पपराजी को पोज देते वक्त काफी अनकम्फर्टेबल दिखाई दीं। वह बार-बार अपने अपनी ड्रेस को खींचती दिखाई दीं। आखिर में उन्हें अपनी कार तक जाने के लिए दौड़ते देखा गया। मौनी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन पर मौनी को काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोगों ने कॉमेंट्स किए हैं कि ऐसे कपड़े क्यों पहनती हैं जब संभलते नहीं।

https://www.instagram.com/p/CTM1orIjFXX/?utm_source=ig_web_copy_link

मौनी ने फिटेड हॉल्टर नेक ड्रेस पहनी है। इसका बैक काफी डीप है और इस स्टनिंग ड्रेस को मौनी रॉय ने स्पोर्ट्स शूज के साथ कैरी किया है। मौनी अपने हॉल्टर नेक डिजाइन की वजह से पैपराजी को पोज देते वक्त असहज भी लग रही थीं। वायरल वीडियो में मौनी रॉय पब्लिक प्लेस में हैं। जब मौनी गाड़ी में बैठ रही होती हैं, इस दौरान कैमरे में मौनी रॉय का Oops मोमेंट कैप्चर हो जाता है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews