Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में करने जा रही वापसी, बनेंगी इस फिल्म की हीरोइन

Share on:

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों के साथ साथ हॉट फोटोज को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। वह बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश डीवाज में से एक हैं। दीपिका अपने स्टाइल को लेकर काफी सक्रीय रहती हैं। वहीं अब दीपिका पादुकोण ईरॉस इंटरनेशनल की हॉलीवुड कंपनी एसटीएक्स के साथ हुई साझेदारी के बाद इसके नए ब्रांड एसटीएक्स फिल्म्स की एक ऐसी कॉमेडी फिल्म में काम करने जा रही है, जिसमें पूरब और पश्चिम की संस्कृतियों के समागम से हास्य जन्मने की बात कही जा रही है।

deepika padukon

बता दें इससे पहले भी दीपिका हॉलीवुड फिल्म में काम कर चुकी हैं। दीपिका ने विन डीजल के साथ हॉलीवुड में अपनी आखिरी फिल्म साढ़े चार साल पहले ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ की थी। एसटीएक्स फिल्म्स के साथ बनने जा रही दीपिका की फिल्म की वह को प्रोड्यूसर होने के नाते इसके मुनाफे में भी हिस्सेदार रहेंगी।

Deepika Padukone To Star In STXfilms' Cross-Cultural Romantic Comedy –  Deadline

दरअसल, एसटीएक्स फिल्म्स के साथ बनने जा रही दीपिका की इस फिल्म को भले उनकी हॉलीवुड में वापसी कहा जा रहा हो, लेकिन तकनीकी रूप से ये कंपनी मुंबई की ही फिल्म कंपनी ईरॉस इंटरनेशनल का विस्तार है। एसटीएक्स फिल्म्स की इस बारे में दीपिका की प्रोडक्शन कंपनी से काफी अरसे से बातचीत चलती रही है और अब कहा जा रहा है कि दोनों कंपनियों के बीच इस बारे में करार हो चुका है। दीपिका ने पिछले साल फिल्म ‘छपाक’ से फिल्म निर्माण में कदम रखा था।

Deepika Padukone: Latest News, Photos, Videos on Deepika Padukone - India  Forums

आपको बता दें अयान मुखर्जी की सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ बन रही उनकी फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं। अपने पति रणवीर सिंह की फिल्म ‘83’ की शूटिंग भी वह पूरी कर चुकी है। शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग के लिए जल्द ही वह विदेश जानी वाली हैं। इन फिल्मों के अलावा वह हॉलीवुड फिल्म ‘इंटर्न’ का रीमेक अमिताभ बच्चन के साथ करने वाली हैं और उनकी एक फिल्म साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ भी प्रस्तावित है। ऋतिक रोशन स्टारर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ के भी अगले साल तक शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही हैं।