Kisan Andolan: कंगना ने क्रिकेटर्स को कहा धोबी का कुत्ता, रोहित शर्मा के लिए किया ये ट्वीट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 4, 2021

दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है। इस किसान आंदोलन को 2 महीने बीत चुके हैं। लेकिन अब तक भी कृषि कानून को लेकर किसान और केंद्र सरकार के बीच में कोई बात नहीं बन पा रही हैं। किसान लगातार अपनी मांग उठा रहे हैं। वह दिल्ली की सीमाओं से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दे, गणतंत्र दिवस वाले दिन लाल किले पर जो भी हुआ उस्ने किसान आंदोलन की दिशा ही बदल कर रख दी।

दरअसल, किसानों का कहना है कि वह अपना हक लेकर रहेंगे। किसानों के आंदोलन को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।ऐसे में अभी हाल ही में किसान आंदोलन को बॉलीवुड कलाकारों और क्रिकेटरों का जमकर समर्थन मिला है। क्रिकेटरों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक लगभग सभी क्रिकेटरों ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए। इसी बीच रोहित शर्मा ने भी ट्वीट किया था जिस पर कंगना भड़क गई है।

Kisan Andolan: कंगना ने क्रिकेटर्स को कहा धोबी का कुत्ता, रोहित शर्मा के लिए किया ये ट्वीट

बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, भारत हमेशा तब मजबूत हुआ है जब हम सब एकजुट होकर रहे हैं और समाधान निकालना वक्त की मांग है। हमारे किसान हमारे राष्ट्र की भलाई में बहुत अहम रोल निभाते हैं और मुझे यकीन है कि हर कोई समाधान निकालने में अपना रोल बखूबी निभाएगा। जिस पर कंगना रनौत बुरी तरह भड़क गई हैं। इस ट्वीट पर रीट्वीट कर कंगना ने कहा है कि सारे क्रिकेटर्स धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का जैसे क्यों साउंड कर रहे हैं? किसान ऐसे कानूनों के खिलाफ क्यों होंगे जो उनकी भलाई के लिए हैं। ये आतंकी हैं जो बवाल मचा रहे हैं, कह दो ना इतना डर लगता है?