MP

फोर्बेस की बिलिनियर्स की लिस्ट में टॉप पर किम कार्दशियन, संपत्ति का हुआ खुलासा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 7, 2021

अमेरिकन मॉडल और बिजनेवुमन किम कार्दशियन के चाहने वाले करोड़ों फैंस है और खास बात ये है कि वो खुद करोड़ों की संपत्ति की मालकिन अब बन चुकी है। दरअसल, हाल ही में फोर्ब्स बिलिनियर्स की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में किम अब इंडियन करेंसी में 100 करोड़ की संपत्त‍ि वाली सेलिब्रिटी बन चुकी हैं।

बता दे, अब किम आधिकारिक तौर पर बिलिनियर बन गई हैं। अब तक उनके पास कुल 780 मिलियन डॉलर संपत्ति थी। लेकिन इस साल इजाफा हुआ है कि अब वह बिलियन्स में पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार, पहली बार बिलिनियर लिस्ट में किम ने अपना नाम दर्ज करवाया है।

फोर्बेस की बिलिनियर्स की लिस्ट में टॉप पर किम कार्दशियन, संपत्ति का हुआ खुलासा

लिस्ट के मुताबिक, टीवी शोज़, एंडोर्समेंट डील्स के अलावा किम के दो बड़े बिजनेस ऐसे हैं, जिन्होंने उनको बिलिनियर बनने में मदद की है। वैसे तो आए दिन किम अपनी बोल्ड अदाओं के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, किम ने अपने दोनों बिजनेस KKW Beauty और Skims समेत ‘कीपिंग अप विद कर्दाशियंस’, रियल एस्टेट और कई एंडोर्समेंट डील की बदौलत यह संपत्त‍ि अर्जित की है।