MP

कोरोना नेगेटिव हुए कार्तिक आर्यन, पोस्ट शेयर कर कहा- ‘वनवास खत्म’

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 5, 2021
kartik aryan

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बताया जा रहा है कि कोरोना एक बार फिर महाराष्ट्र में विकराल रूप ले रहा है। इसका सीधा असर बॉलीवुड में भी देखा जा रहा है। दरअसल, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी जैसे स्टार्स के बाद अब एक्टर कार्तिक आर्यन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें कोरोना हुए करीब 14 दिन हो चुके हैं। ऐसे में 14 दिन बाद आज उन्होंने खुद एक अच्छी खबर सुनाई है।

कार्तिक आर्यन ने बताया है कि 14 दिन क्वारंटीन में रहने के बाद एक्टर स्वस्थ हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने बताया है कि अब उनका 14 दिन का वनवास खत्म हो गया है। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

कोरोना नेगेटिव हुए कार्तिक आर्यन, पोस्ट शेयर कर कहा- 'वनवास खत्म'

कोरोना नेगेटिव हुए कार्तिक आर्यन, पोस्ट शेयर कर कहा- 'वनवास खत्म'

इसके साथ ही अब काम पर वापस लौटने के संकेत भी दे दिए। जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों लैक्मे फैशन वीक में कार्तिक नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने मनीष मल्होत्रा के लिए रैम्प वॉक किया। उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आई थीं।

गौरतलब है की बॉलीवुड से तमाम सेलेब्रिटीज के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ चुकी है। जिसमें रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, सतीश कौशिक शामिल है। वहीं वर्कफ़्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन ने हाल ही में फिल्म ‘भूलभुलैया 2’ की शूटिंग खत्म की है, इस फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म ‘दोस्ताना 2’ भी रिलीज को तैयार है। इसके अलावा कार्तिक ‘आला वैकुंठापुरामुलू’ की रीमेक पर भी जल्द ही काम शुरू कर सकते हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सैनन होंगी।