‘आईटम नंबर’ पर छिड़ी कंगना-स्वरा की बहस, ट्विटर पर मचा बवाल

Ayushi
Published:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहती है। बीते काफी दिनों से वह किसान आंदोलन को लेकर चर्चाओं में बनी हुई थी वहीं अभी हाल ही में उनके और स्वरा भास्कर के बीच जंग चीड़ गई है। बताया जा रहा है कि स्वरा भास्कर ने 2013 में आई फिल्म ‘रज्जो’ में कंगना रनौत के डांस नंबर का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसपर कंगना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बता दे, कंगना ने फिल्मों में आइटम सॉन्ग करने के लिए एक्ट्रेस आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, और कैटरीना कैफ पर हमला बोला था वहीं अब स्वरा ने उन पर हमला बोला है। इसको लेकर ही स्वरा ने ये पोस्ट शेयर किया है। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही कंगना ने कहा था कि वह स्क्रीन पर आइटम नंबर करने से मना कर देती हैं।

'आईटम नंबर' पर छिड़ी कंगना-स्वरा की बहस, ट्विटर पर मचा बवाल

ऐसे में अब उस वीडियो को लेकर कंगना सहित कई लोगों ने अपने ट्वीट में कहा कि रज्जो में कंगना का आइटम सॉन्ग नहीं था। दरअसल, कंगना फिल्म में एक बार डांसर का किरदार निभा रही थीं और यह गाना उसकी कहानी का एक हिस्सा था। इसके बाद कंगना ने भी स्वरा पर हमला बोला और एक ट्वीट में कहा कि जब भी मैं ए लिस्टर एक्टर्स पर सवाल उठाती हूं, तब बी लिस्टर कलाकार सिपाही बनकर उनके बचाव में आ जाते हैं।

'आईटम नंबर' पर छिड़ी कंगना-स्वरा की बहस, ट्विटर पर मचा बवाल

आइटम नंबर एक ऐसा डांस नंबर है, जिसका फिल्म की कहानी से कोई लेना-देना नहीं है, जिसमें महिलाओं के लिए अपमानजनक भाषा का उपयोग किया जाता है। यहां तक ​​कि मैंने जब भी एक नटखट लड़की की भूमिका निभाई, तो मैंने सुनिश्चित किया कि यह महिला के लिए अपमानजनक न हो। इसके अलावा एक और ट्वीट में कंगना ने कहा ये बी ग्रेड स्टार नहीं समझेंगे, लेकिन मैंने संजय लीला भंसाली और फराह खान के आइटम सॉन्ग के लिए मना कर दिया था, जिन्होंने ए लिस्ट के स्टार को ओवरनाइट सैन्सेशन बना दिया था। मैंने यहां तक पहुंचने के लिेए बहुत कुछ दांव पर लगाया है।