MP

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की कमाई पर उठाए कंगना ने सवाल, बोलीं- करण पैसे फेंककर………

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 30, 2023

करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ इन दोनों सुर्खियों में है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है। पहले दिन फिल्म ने 11.10 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन 16 करोड़ की कमाई करके टोटल 27 करोड़ का यह काम चुकी है। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की सक्सेस के बाद अब इस फिल्म पर कंगना रनौत ने सवाल उठाए हैं। कंगना रनौत लगातार करण जौहर की वह वीडियो शेयर कर रही है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि पैसा फेंक कर वह कुछ भी कर सकते हैं। फिल्म हिट हो या फ्लॉप वह अपनी फिल्म के लिए पैसे देकर सिर्फ अच्छे रिव्यूज रिव्यूज मीडिया में छपवा सकते हैं।

शेयर किया अनसीन वीडियो

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कमाई पर उठाए कंगना ने सवाल, बोलीं- करण पैसे फेंककर.........

कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें करण से एक स्टूडेंट सवाल कर रहा है, जिसका जवाब देते हुए करण ये कहते हुए नजर आ रहे हैं, कि नंबर्स बदले जा सकते हैं, वह पैसे देकर कुछ भी बदलवा सकते हैं। कंगना ने अपनी इस पोस्ट की कैप्शन में लिखा है। वाह, करण जौहर जी जो बोल रहे हैं कि मैं पैसे फेंककर कुछ भी करवा सकता हूं, कुछ भी मतलब कुछ भी। फ्लॉप को हिट, हिट को फ्लॉप, दिन को रात रात को दिन साबित कर सकता हूं। सिर्फ पैसे फेंककर क्या आपको लगता है कि करण जौहर सही बोल रहा है?

 

क्या कमाई के आंकड़े मैन्यूपुलेट किए गए ?

इतना ही नहीं कंगना ने करण की फिल्म के कलेक्शन पर सवाल उठाए है। एक्ट्रेस को फिल्म अच्छी नहीं लगी। ऐसे में उनका कहना है, कि एक बेकार फिल्म इतनी कमाई कैसे कर सकती है। ऐसे में कंगना ने सबूत के साथ कारण पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पैसे देकर कुछ भी बदलवा सकते हैं तो इसका साफ-साफ मतलब है, कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की कमाई के आंकड़े भी मैन्यूपुलेट किए गए हैं।

रणवीर सिंह पर साधा निशाना

आपको बता दें, इससे पहले भी कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर रणवीर सिंह, आलिया भट्ट पर निशाना साधा था। एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह की कार्टून कहा था। साथ ही कहा था कि वह करण जौहर की दी हुई सलाह पर चलना बंद करें। फैशन चॉइस को लेकर भी कंगना ने कई सवाल खड़े किए थे। करण और कंगना का 36 आंकड़ा नया नहीं हैं। कंगना जब करण के चैट शो में आई थी, तो उन्होंने कई चौकाने वाले खुलासे किए थे। तभी से दोनों के बीच अनबन चल रही है। कंगना ने साफ तौर पर करण को इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैलाने का जिम्मेदार ठहराया है।