Jay Bhanushali की पत्नी Mahhi Vij को इस शख्स ने दी रेप की धमकी, पुलिस के पास शिकायत दर्ज

टीवी एक्टर और एंकर जय भानुषाली (Jay Bhanushali) की पत्नी और एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो डाला है जिसमे वह बता रही है कि एक आदमी ने उनकी कार में टक्कर मारी और उसके साथ ही गाली गलौच करके उनके साथ बलात्कार करने की धमकी दी। इस पुरे मामले को माहि ने ट्विटर पर एक वीडियो डालकर बताया और मुंबई पुलिस से मदद भी मांगी है।

Jay Bhanushali की पत्नी Mahhi Vij को इस शख्स ने दी रेप की धमकी, पुलिस के पास शिकायत दर्ज

Also Read – Munawar Faruqui ने Lock Upp जीतने के बाद दिया इस लड़की को धोखा! शेयर की गर्लफ्रेंड संग Photo

Jay Bhanushali की पत्नी Mahhi Vij को इस शख्स ने दी रेप की धमकी, पुलिस के पास शिकायत दर्ज

इसके साथ ही माही ने उस आदमी के कार की नंबर प्लेट भी डाली है जिससे पुलिस को उसे पकड़ने में मदद मिले। वीडियो के साथ माहि ने लिखा है कि – ‘इस आदमी ने मेरी कार में टक्कर मारी, मुझे गालियां दीं और रेप करने की धमकी भी दी। उसकी बीवी को भी गुस्सा आ गया। मुंबई पुलिस से मदद मांगती हूं उस आदमी को ढूंढ़ने में।’

माही के इस ट्वीट को देखते ही मुंबई पुलिस ने जवाब देते हुए कहा कि आप अपने पास के पुलिस स्टेशन में जाकर एफआईआर दर्ज करवाइए। इस पर माहि ने ट्वीट करते हुए मुंबई पुलिस को बताया कि वो वर्ली पुलिस स्टेशन गई थीं और उन्होंने कहा कि वो उसे कॉल करेंगे।

माही विज के इस ट्वीट पर काजल जैन नाम की एक लड़की ने ट्वीट करके कहा कि वो इस चीज़ को बिलकुल भी सहन और नज़रअंदाज़ ना करें। इस मुद्दे पर बात ज़रूर होनी चाहिए। इसके जवाब ने माहि ने बताया कि जिस समय यह सब हुआ उस वक्त उनके साथ उनकी बेटी तारा भी थी और उन्हें उसके लिए बहुत डर लग रहा था। माहि के सभी ट्वीट्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है।

Also Read – Saif Ali Khan के बेटे Ibrahim Ali और Shweta Tiwari की बेटी कर रहे है ऐसी हरकत, तस्वीरें वायरल