Indore News: इंदौर में भी राज कुंद्रा ने छोड़ी है छाप, जल्द हो सकते है बड़े खुलासे

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 23, 2021

अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा को लेकर लगातार नए नए खुलासे होते जा रहे हैं। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि राज कुंद्रा का इंदौर से भी बड़ा नाता जुड़ा हुआ है। हाल ही में उनका भोपाल से एक बड़ा कनेक्शन सामने आया है। जिसके बाद अब बताया जा रहा है कि जल्द इंदौर से जुड़े तारों का भी खुलासा उनको लेकर हो सकता है क्योंकि पुलिस लगातार इस मामले को लेकर इंदौर में भी जांच कर रही है।

कहा जा रहा है कि अश्लील फिल्म मामले में वह इंदौर के कई लोगों के संपर्क में था। दरअसल, इंदौर के आसपास के कई फार्म हाउस में मुंबई के लोग आते थे। ऐसे में ये सभी लोग स्थानीय युवतियों को पैसे का लालच देकर उनसे अश्लील फिल्म बनाते थे। अब पुलिस इन आरोपों की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, एक दिन पहले ही राज कुंद्रा का भोपाल कनेक्शन सामने आया है। ऐसे में भोपाल की रहने वाली गंदी बात फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ खुलकर राज कुंद्रा के समर्थन में आ गईं हैं। वहीं इसके अलावा गहना वशिष्ठ का कहना है कोई भी पोर्न नहीं बना रहा है।

जिन वीडियोज की बात की जा रही है वह नॉर्मल वीडियो थे। बता दे, गहना ने एकता कपूर की सिरीज ‘गंदी बात’ का नाम लेते हुए कहा कि एकता कपूर की ‘गंदी बात’ में जैसे वीडियो होते हैं, वैसे ही वीडियो थे। हमारा कोई भी वीडियो पोर्न कैटेगरी में नहीं आता। पहले देख लिया जाए कि वो वीडियो पोर्न है या नहीं।