इस जिम ट्रेनर पर आया Disha Patani का दिल,जानिए कौन हैं हैंडसम हंक

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: December 5, 2022

बॉलीवुड की सबसे हॉट और बोल्ड एक्ट्रेसेज में शुमार दिशा पाटनी की कातिल अदाओं का जादू तो आप देख ही चुके हैं. दिशा आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने क्रेजी लुक्स से फैंस को घायल करती हैं.दिशा की ग्लैमरस फोटोज के अलावा उनकी लव लाइफ की भी काफ़ी चर्चा में रहती है.दिशा कभी टाइगर श्रॉफ संग रिश्ते में थीं.इन दिनों दिशा को एक हैंडसम हंक संग अक्सर स्पॉट किया जा रहा हैं.

Also Read –इस वजह से रानी मुखर्जी की मां का मंगलसूत्र छीनकर भागे थे मनीष मल्होत्रा, जानिए क्या है पूरा किस्सा

पहले दिशा के साथ सिर्फ टाइगर श्रॉफ ही हर जगह नजर आते थे. अब टाइगर श्रॉफ को छोड़, दिशा पाटनी अपने नए मिस्ट्री मैन संग नजर आ रही हैं. इस मिस्ट्री मैन का नाम है एलेक्जेंडर एलेक्स (Aleksandar Alex Ilic).एलेक्जेंडर जितने दिखने में डैशिंग हैं उतने ही फिटनेस फ्रीक भी हैं. मीडिया सूत्रों के अनुसार एलेक्जेंडर के बारे में, दिशा पाटनी के सोशल मीडिया अकाउंट पर दिशा और उनकी एलेक्जेंडर के साथ कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी.एलेक्जेंडर दिशा के जिम के साथी हैं. दोनों साथ में वर्कआउट करते दिखाई देते हैं. वही एलेक्जेंडर एक जिम ट्रेनर भी हैं.सर्बिया के रहने वाले एलेक्जेंडर जिम ट्रेनर के साथ साथ कमाल के एक्टर भी हैं.फिलहाल एलेक्जेंडर मुंबई में रहते हैं.

इस जिम ट्रेनर पर आया Disha Patani का दिल,जानिए कौन हैं हैंडसम हंक

एलेक्जेंडर ने एक वेब सीरीज Chameleon में काम किया है.एक्टिंग से ज्यादा एलेक्जेंडर अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. एलेक्जेंडर के इंस्टा प्रोफाइल पर आपको उनकी और दिशा पाटनी के साथ भी कई तस्वीरें देखने को मिलेंगी.एलेक्जेंडर के 110K फॉलोअर्स भी हैं.

22 नवंबर 2022 को कार्तिक आर्यन के बर्थडे बैश में दिशा और एलेक्जेंडर को उस जन्मदिन की पार्टी में भी साथ में देखा गया था.एलेक्जेंडर का पूरा ध्यान अपनी फिटनेस पर होता है.एलेक्जेंडर और दिशा शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं.अब दिशा और एलेक्जेंडर के बीच सिर्फ दोस्ती है या कुछ और, इसका जवाब मिलना अभी भी बाकी है.वैसे एलेक्जेंडर एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा संग भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दिशा, कृष्णा और एलेक्जेंडर की एक फोटो है,जिसमें तीनों कैमरे के सामने परफेक्ट पोज देते हुए भी नजर आए.दिशा और कृष्णा अभी भी अच्छी दोस्त हैं.

इस जिम ट्रेनर पर आया Disha Patani का दिल,जानिए कौन हैं हैंडसम हंक

जिम ट्रेनर एलेक्जेंडर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. दिशा पाटनी के अलावा वे क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ भी एलेक्जेंडर अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.दोनों की साथ में कई तस्वीरें वायरल हैं. जिम ट्रेनर के इस डैशिंग लुक्स पर लड़कियां मर मिटने को तैयार होती हैं.क्या एलेक्जेंडर के इन्हीं किलर लुक्स पर दिशा पाटनी का भी दिल आ गया. सवाल बड़ा है, जिसका जवाब ना जाने फैंस को कब मिलेगा.