Dinesh Karthik को पत्नी ने दिया धोका, इस बड़े क्रिकेटर के साथ था अफेयर

Author Picture
By Shruti MehtaPublished On: April 22, 2022

इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के जाने-माने क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम आज हर कोई जानता है। दिनेश कार्तिक विशेष रूप एक विकेटकीपर हैं (Wicketkeeper), लेकिज वे एक अच्छे बल्लेबाज भी है। इस समय वे आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम में खेल रहें हैं। दिनेश कार्तिक को 5.50 करोड़ रुपए देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा बनाया था। दिनेश कार्तिक ने 2004 में भारत टीम में खेल के अपना डेब्यू किया था। पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत न्यूजीलैंड से हार गया था। इस वजह से दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर कर दिया गया था। दिनेश कार्तिक को सब DK के नाम से जानते है और वे वापिस से टीम में आने की कोशिश कर रहें है।

दिनेश और निकिता की शादी

दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी निकिता वंजारा बचपन के दोस्त थे। दोनों बचपन से ही एक साथ बड़े हुए थे उनकी दोस्ती धीरे-धीरे करके प्यार में बदल गई। दोनों के माता-पिता को भी इनको जोड़ी काफी पसंद थी। 21 साल की उम्र में दिनेश कार्तिक और निकिता वंजारा ने शादी कर ली थी। दोनों अपने वैवाहिक जीवन में खुश भी थे।

Dinesh Karthik को पत्नी ने दिया धोका, इस बड़े क्रिकेटर के साथ था अफेयर

Also Read – इस विदेशी खिलाड़ी का Sachin Tendulkar की बेटी पर आया दिल, लेकिन Sara करती है इस शख्स से प्यार

निकिता वंजारा का चल रहा था अफेयर

दिनेश कार्तिक और निकिता वंजारा अपना वैवाहिक जीवन ख़ुशी से बिता रहे थे। लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ की इन दोनों का जीवन बिखर गया । इनके बिखरते हुए जीवन की वजह और कोई नहीं बल्कि उनका करीबी दोस्त मुरली ही था। दिनेश कार्तिक और मुरली अच्छे दोस्त के साथ ही भारत टीम के लिए खेलते भी थे। इसी दोस्ती के बीच दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता वंजारा और मुरली विजय एक दूसरे के करीब आ गए। दिनेश कार्तिक को जब इनके अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने निकिता वंजारा को 2012 में तलाक दे दिया उस समय निकिता वंजारा प्रेग्नेंट भी थी।

Cricketer Dinesh Karthik Love Story। दिनेश कार्तिक की प्रेम कहानी

दिनेश कार्तिक ने की दूसरी शादी

दिनेश कार्तिक और निकिता वंजारा के तलाक के बाद निकिता वंजारा ने 2012 में मुरली विजय के साथ शादी कर ली थी। दोनों के तलाक के बाद दिनेश कार्तिक ने भी दूसरी शादी करने की सोची और उन्हें इंडिया की स्क्वैश क्वीन दीपिका पल्लीकल से प्यार हो गया फिर दोनों ने 2015 में शादी कर ली थी। 2021 में दीपिका पल्लीकल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल अब अपने शादीशुदा जीवन में बेहद खुश है।

Also Read – Virat Kohli ने बीच मैदान में Anushka Sharma की तरफ किए ऐसे इशारे, Anushka को आई शर्म