क्या राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने चुपके से कर ली सगाई ? जमके वायरल हो रही यह तस्वीरें

anukrati_gattani
Published:

इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी डेटिंग लाइफ और आउटिंग्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। फिर एक बार दोनों रविवार को मुंबई में साथ दिखाई दिए हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने अपने रिश्ते पर मोहर नहीं लगती है। पर, बार बार एक साथ बाहर जाना आना करने से यह समझ आ रहा है कि वो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं, सबसे दिलचस्प तो यह है कि दोनों ने डिनर के बाद अपनी एंगेजमेंट की रिंग दिखाई है।

Also Read- आमिर खान बॉलीवुड की चकाचौंध से हुए दूर, नेपाल का मेडिटेशन कोर्स करेंगे ज्वाइन

सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट में यह खबर है कि राघव और परिणीति ने दिल्ली में 13 मई को सगाई कर रहे हैं। लेकिन, उन्हें इस मौके से पहले एंगेजमेंट रिंग पहने देखा है। बता दें कि जब दोनों को रविवार रात स्पॉट किया तब एक्ट्रेस परिणीति की रिंग फिंगर खाली होने की जगह एक सुंदर अंगूठी चमक रही थी।

क्या राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने चुपके से कर ली सगाई ? जमके वायरल हो रही यह तस्वीरें

 

वहीं, कुछ टाइम पहले राघव चड्ढा से डेटिंग को लेकर कई सवाल किए जा रहे थे तो राघव ने गजब का जवाब दिया था, जो सोशल मीडिया बहुत वायरल हुआ था। दरअसल, जब राघव से परिणीति के बारे में पूछा तो वे कहते है कि आपको मुझसे राजनीति के सवाल करना है करें, परिणीति के सवाल न करें। बता दें उससे पहले भी दोनों कपल की तरह मोहाली स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने गए थे। वहीं, उनके फैंस ने वही स्टेडियम में भी उनके लिए तालियां बजाईं थी जिसे देख दोनों को शरमाते हुए कैमरे में देखा गया था।

दोनों शादी कब करेंगे?

परिणीति और राघव की शादी को लेकर यह कयास लगाया जा रहा है की यह इस साल अक्टूबर की एंड तक कर सकते हैं। वहीं, खबरों के अनुसार परिणीति और राघव का रोका हो चुका है।