बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे अभिनेता तुषार कपूर, खुद को बताया भाग्यशाली

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 11, 2025

शनिवार को फिल्म अभिनेता तुषार कपूर मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर के दरबार में दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह की दहलीज से बाबा महाकाल का पूजन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद, वे नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल का ध्यान करते हुए दिखाई दिए।

सभा मंडप में विराजमान वीरभद्र और मां अन्नपूर्णा माता से भी तुषार कपूर ने आशीर्वाद लिया। मीडिया से बातचीत करते हुए तुषार कपूर ने कहा कि यह उनका पहला मौका था जब वे उज्जैन आए और उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए। दर्शन के बाद उन्हें यहां एक अनोखी ऊर्जा का अनुभव हुआ। उन्होंने बाबा महाकाल से विश्व कल्याण और सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे अभिनेता तुषार कपूर, खुद को बताया भाग्यशाली

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे अभिनेता तुषार कपूर, खुद को बताया भाग्यशाली

तुषार कपूर ने कहा कि आज मैं खुद को बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मुझे इस विशाल और शक्तिशाली स्थान पर आने का अवसर मिला है। दरअसल, तुषार कपूर उज्जैन एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे, और कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उन्होंने सबसे पहले बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।