MP

Birthday Special: एक्टर से कॉमेडियन तक ऐसा रहा राजपाल यादव का सफर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 16, 2021

बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी से फैंस को हंसा-हंसा के लोटपोट करने वाले एक्टर राजयपाल यादव का आज जन्मदिन है। वह आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे है। उनका जन्म 16 मार्च 1971 में उत्तर प्रदेश के एक गांव में हुआ था। यादव में बॉलीवुड में अपने अभिनय से करोड़ो लोगों का दिल रखा है। उन्होंने फिल्मों से ही अपना करियर बनाया है। बता दे, राजपाल यादव अपने करियर की शुरुआती फिल्मों में गंभीर रोल्स में नजर आए है।

वहीं फिर वह रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘जंगल’ में नजर आए। इसमें तो उन्होंने विलेन का रोल किया था। आज हम उनके जन्मदिन पर उनकी लाइफ से जुड़े अनकहे किस्से बताने जा रहे है तो चलिए जानते है। जानकारी के अनुसार, राजपाल यादव ने दो शादियां की हैं। उन्हें पहली पत्नी से एक बेटी है। वहीं दूसरी पत्नी राधा उनसे नौ साल छोटी हैं। राधा की भी एक बेटी हनी है और अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने दूसरी बेटी को जन्म दिया है।

Birthday Special: एक्टर से कॉमेडियन तक ऐसा रहा राजपाल यादव का सफर

इसके बारे में राजपाल ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया था कि मेरी छोटी बेटी हनी अब बड़ी बहन बन गई है। वही इंटरव्यू में यादव ने बताया था कि मेरी पत्नी राधा मुझसे 9 साल छोटी हैं और हमारी लव मैरिज हुई थी। बता दे, राजपाल और राधा की मुलाकात कनाडा में हुई थी। राजपाल ‘द हीरो’ की शूटिंग के लिए वहां गए थे। ऐसे में वापस लौटने के बाद भी दोनों एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट में रहे। फिर 10 महीने बाद राधा ने कनाडा छोड़कर भारत आने का फैसला किया और उसके बाद दोनों ने शादी कर ली।

इसके बाद उन्होंने होमटाउन शाहजहांपुर के थियेटर से जुड़े हुए थे जहां पर उन्होंने कई नाटक किए। वहीं बाद में उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन कर लिया और वह करियर बनाने मुंबई आ गए। जिसके बाद पहले उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया। फिर वह फिल्मों में नजर आए। उनकी फेमस फ़िल्में है ‘जंगल’, ‘मैंने दिल तुझको दिया’, ‘तुम से अच्छा कौन है’, ‘गर्व’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘आन’, ‘वास्तु शास्त्र’, ‘कल हो ना हो’, ‘द हीरो’, ‘एक और एक ग्यारह’, ‘चोर मचाये शोर’, ‘मालामाल वीकली’, ‘बाबुल’, ‘चुप चुप के’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘गरम मसाला’, ‘भूल भुलैया’ शामिल हैं।