अमेरिकी सिंगर Kehlani का बड़ा खुलासा, कहा- मैं लेस्बियन हूं

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 25, 2021

अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर केहलानी एश्ले आए दिन अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती है। साथ ही वह शानदार गानों के लिए अक्सर तारीफें बटोरती रहती है। लेकिन अभी हाल ही में उन्होंने खुद को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिससे सुन सभी लोग हैरान रह गए है। दरअसल, केहलानी ने अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

उन्होंने इस बात को लेकर हामी भरी है कि वह एक लेस्बियन है। इसके लिए उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए ही उन्होंने खुद के लेस्बियन होने की पुष्टि की है। बता दे, इस वीडियो में वह ये कहती दिखाई दे रही है कि मैं लेस्बियन हूं, लेस्बियन हूं, लेस्बियन हूं। मुझे अब पता चला कि मैं एक लेस्बियन हूं। मैंने अपने परिवार से कहा कि मैं लेस्बियन हूं। तो मेरे परिवार ने जवाब दिया, हमें पता है, हमें पता है कि तुम लेस्बियन हो।

मुझे लगा, इस बारे में सबको पता है, सिर्फ मुझे छोड़कर। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले गायिका ने कहा था कि ‘वह एक पुरुष और स्त्री दोनों महसूस करती हैं। जब मैं घर पर होती हूं, तो एक पुरुष की तरह फील करतीहूं। लेकिन, जब मैं शांति और चिंतनशील मोड में आती हूं तो एक स्त्री की तरह महसूस करती हूं। मैं खुद तो तब एक स्त्री की तरह महसूस करती हूं, जब खुद के लिए समय निकालती हूं। नहाती हूं, अपने आप को संवारती हूं। जब मैं शीशे के सामने खड़े होकर अपने आप को निहारती हूं तो बहुत सुंदर महसूस करती हैं।