अमेरिकी सिंगर बियॉन्से ने पहनी बेहद खूबसूरत साड़ी, इस ऑउटफिट को बनाने में लगे इतने घंटे, डिजाइनर गौरव गुप्ता ने खोले राज

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 5, 2023

अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री बियॉन्से 28 ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी है। एक्ट्रेस बियॉन्से ने हाल ही में रेनेसां टूर पर एक बेहद ही खूबसूरत नियॉन कलर की साड़ी पहनी थी। बता दें उनके इस आउटफिट्स ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं थी। जानकारी के मुताबिक बियॉन्से कि इस साड़ी को भारतीय फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिजाइन करवाया था। इसके अलावा गौरव ने बियॉन्से के लिए 2 और आउटफिट्स डिजाइन किए थे।

हाल ही में एक इंटरव्यू में गौरव गुप्ता ने बताया है कि बियॉन्से की इस साड़ी को बनाने में 200 से अधिक घंटे लगे गए थे। इसके अलावा गौरव गुप्ता की टीम ने एक दूसरे गाउन में 50000 अलग-अलग क्रिस्टल, सेक्विन और मोतियों को हाथ से सिलाई करके इसे तैयार किया था, इस ड्रेस को बनाने में 700 से अधिक घंटे लगे थे। गौरव गुप्ता ने बताया कि ये पूरी दुनिया में जीवित रहने वाली सबसे पुरानी और प्राचीन आउटफिट्स में से एक है।

गौरव गुप्ता ने कहा है कि उनका लक्ष्य अपने देश के पारंपरिक विचारों को लेना है और उन्हें अधिक क्लासी, युवा, कूल फ्लेयर के साथ जोड़ना भी है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि गौरव गुप्ता के द्वारा डिजाइन किए गए बियॉन्से के आउटफिट्स रेनेसां टूर पर हिट रहे है। इतना ही नहीं गौरव गुप्ता ने इसे भारतीय फैशन को वैश्विक स्तर पर भी दिखाया है।