Alia Bhatt ने कर दी ऐसी हरकत, एक बार फिर हुई जमकर Troll, लोगों ने कहा…

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: May 12, 2023

Alia Bhatt: बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत बालाओं में Alia भट्ट का नाम लेना गलत नहीं होगा। दरअसल अक्सर बॉलीवुड में कलाकारों के दोहरे चेहरे देखने को मिलते हैं। वो रील पर्दे में कुछ और रियल पर्दे में कुछ और दिखाते हैं अब इसी दोहरे स्टैंडर्ड का शिकार हुई हैं। बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt)। अभिनेत्री को हमने कई बॉलीवुड टीवी विज्ञापन में देखा है। उन्होंने आइसक्रीम की ऐड, कोकाकोला की ऐड, चॉकलेट जैसी विज्ञापन की हैं और इन सभी उत्पाद में शुगर होती है। लेकिन कुछ समय पहले एक फिल्म की शूट के बीच गलती से उनके चाय में किसी ने शुगर डाल दी थी वो ग़ुस्सा हो जाती है। ये कहते हुए कि क्या इमसें शुगर है और जब उनसे कहा जाता है कि हां इसमें चीनी है, तो उसके बाद आलिया की जो प्रतिक्रिया सामने आती है वो देख कर सभी आश्चर्यचकित हो जाते हैं।

Alia Bhatt को लोगों ने कहा फेक, फिर आई ट्रोलर्स के निशाने पर

लोगों ने कहा पैसों के लिए जहर भी बेच देंगे

असल में, अभिनेत्री कहती नजर आती है, कि हमें शुगर का उपयोग नहीं करना चाहिए। शुगर मनुष्य के लिए ज़रा सी भी अच्छी नहीं होती है। ऐसे में ये सुनकर सभी दंग हो गए। इसी के साथ ही फैंस के जहन में ये प्रश्न उठने लगे कि क्या ये वहीं आलिया भट्ट हैं जो इतने सारे टीवी विज्ञापन में दिखाई देती हैं, जिसमें शुगर प्रचुर मात्रा में होती है। ऐसे में लोग अभिनेत्री आलिया पर प्रश्न उठाने लगे कि जब वो जानती हैं कि शुगर अच्छी नहीं होती हैं, तो वो ऐसे विज्ञापन करके जनता को गुमराह क्यों करती हैं। नेटिजन्स द्वारा आलिया को हद से ज्यादा ट्रोल किया जा रहा हैं।साथ ही साथ लोगों ने उन्हें फेक बताया हैं। एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि ये स्टार्स केवल पैसों के लिए लोगों को जहर भी बेच देंगे।

Also Read – MP Weather: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा प्रभाव, इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इन फिल्मों में दिखेंगी आलिया

यहां अगर वर्क फ्रंट की बात की जाएं तो एक्ट्रेस आलिया का ये पुराना वीडियो एक बार फिर लाइमलाइट में आ गया हैं। वहीं अगर बात करे आलिआ के काम तो आगामी समय में वो कई फिल्मों में दिखाई देने वाली है। रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से लेकर जी ले जरा में कैटरीना और प्रियंका के साथ दिखाई देंगी।