शुरू हुई फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग, अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्टर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 30, 2021

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए है। वह एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देते जा रहे हैं। अब उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म रामसेतु काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। हाल ही में एक्टर फिल्म की लीड एक्ट्रेसेस जैकलीन फर्नांडीज और नुशरत भरूचा के साथ अयोध्‍या पहुंचे थे।

जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। यहां पहुंचने के बाद रामलला का आशीर्वाद लेने के बाद फिल्म का शुभारंभ किया। अब इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर दी है। आपको बता दे, एक्टर ने इंस्टाग्राम पर ‘रामसेतु’ से अपने लुक की एक फोटो शेयर की है।

akshay kumar, ramsetu

इसमें अक्षय लंबे बालों के साथ एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे है। इसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि मेरे लिए सबसे खास फिल्मों में से एक बनाने का सफर आज से शुरू हो रहा है। रामसेतु की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म में एक पुरातत्वविद् की भूमिका निभा रहा हूं। लुक पर आपके विचार सुनना पसंद करूंगा। यह हमेशा मेरे लिए मायने रखता है।

जानकारी के अनुसार, एक्टर का यह लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। उन्हें फैंस से खूब तारीफें मिल रही हैं। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो राम सेतु के अलावा अक्षय की बच्चन पांडे, बेलबॉटम जैसी फिल्में भी लाइन में हैं। साथ ही ‘सूर्यवंशी’ की नई रिलीज डेट भी आ गई है, जो अगले महीने यानी 30 अप्रैल को रिलीज होगी।