OTT 2 के सक्सेसफुल के बाद अब बिग बॉस 17 की बारी, ये कंटेस्टेंट्स शो में हो सकते हैं शामिल

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 21, 2023

दुनिया भर में मशहूर शो बिग बॉस का ओटीटी सीजन 2 अभी कुछ दिनों पहले ही खत्म हुआ हैं। अब बिग बॉस का 17 वा सीजन जल्द आने वाला है। सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी टू भी सारे सीजन की तरह सक्सेसफुल रहा। शो को हमेशा की तरफ फैंस से खूब सपोर्ट और प्यार मिला।


आपको बता दें, बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर हरियाणा के फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव रहे। इस वक्त दुनिया भर में एल्विश के ही चर्चे हैं। वहीं अब बिग बॉस 17 को लेकर भी अपडेट्स आना शुरू हो गई है। हर साल फैंस बड़ी उत्सुकता से इस शो की ऑन एयर होने का इंतजार करते हैं।

बिग बॉस अब तक का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो बन चुका है। इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं। शो को हर बार फैंस का फुल सपोर्ट मिलता है। अब आने वाले बिग बॉस 17 में कौन से कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करेंगे इसको लेकर अपडेट्स आना शुरू हो गई है।

फैंस को शो को लेकर हमेशा इस बात का इंतजार रहता है कि कौन-कौन कंटेस्टेंट शो में शामिल होने वाले हैं। फिल्मीबिट्स की रिपोर्ट के अनुसार देखा जाए तो शो में टीवी एक्ट्रेस एलिश कौशिक हिस्सा लेंगी, इसके अलावा टीवी एक्टर कंवर ढिल्लों भी इस शो का हिस्सा हो सकते हैं, जो पांडे स्टोर और ना बोले तू ना मैंने कुछ कहा जैसे शोज में नजर आ चुके हैं। हालांकि कंटेस्टेंट को लेकर अभी किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।