इतिहास के दर्दनाक पन्नों को फिर से खोलेगी यह फिल्म, ‘द दिल्ली फाइल्स’ की कहानी जानकर काँप उठेगा दिल

विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को तीन साल पूरे होने पर उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ की घोषणा की। उनका कहना है कि यह फिल्म भी इतिहास की अनकही सच्चाइयों को उजागर करेगी और दर्शकों को झकझोर कर रख देगी।

Abhishek Singh
Published:

कश्मीरी पंडितों के विस्थापन की दर्दनाक दास्तां को पर्दे पर उतारकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को तीन साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन फिल्मों के माध्यम से इतिहास की सच्चाई को उजागर करना ही उनके जीवन का मिशन है।

सिनेमा के जरिए इतिहास को जीवंत करने की कोशिश

विवेक रंजन का मानना है कि अगर ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों के अत्याचार और विस्थापन की कहानी ने लोगों को झकझोर दिया था, तो ‘द दिल्ली फाइल्स’ उससे भी अधिक भावनात्मक असर डालेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “उन्होंने मुझे खामोश करने की कोशिश की, इतिहास को मिटाने का प्रयास किया। लेकिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक आंदोलन बन गई, जिसने देश को झकझोर कर रख दिया और कश्मीरी हिंदू नरसंहार की सच्चाई को सामने लाया।”

निर्देशक ने स्पष्ट किया कि उनके लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ महज एक फिल्म नहीं, बल्कि उससे कहीं अधिक थी। उन्होंने लिखा, “‘द कश्मीर फाइल्स’ सिर्फ एक सिनेमाई प्रस्तुति नहीं, बल्कि यह एक क्रांति थी—उन लोगों की आवाज, जो वर्षों से खामोश थे, और न्याय के लिए लड़ी गई एक अटूट लड़ाई थी।”

झकझोर कर रख देगी ‘द दिल्ली फाइल्स’ की कहानी

अपनी आगामी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का जिक्र करते हुए विवेक रंजन ने लिखा, “अगर ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने आपको भावुक किया था, तो ‘द दिल्ली फाइल्स’ आपको भीतर तक हिला देगी। मेरा उद्देश्य हमेशा हमारे इतिहास की उन काली, दबी और अनकही सच्चाइयों को उजागर करना रहा है, चाहे वे कितनी भी असहज क्यों न हों।”

‘द कश्मीर फाइल्स’ 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के विस्थापन पर आधारित एक काल्पनिक कथा है, जो उस दौर के संघर्ष और पीड़ा को दर्शाती है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।

आगामी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स – बंगाल चैप्टर’ 1946 के कोलकाता दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है, जबकि इसका निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस ने भी इस परियोजना में सहयोग दिया है।