महाकाल मंदिर पहुंचे अभिनेता सोनू सूद, बोले-नंंबर वही है, कोरोना में जरूरत पड़े तो जरूर फोन करें

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: December 23, 2022

बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले स्टार सोनू सूद आज इंदौर पहुंचे थे. वहां एयपोर्ट से वह सीधे श्री महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन रवाना हो गए जहां उन्होंने गर्भ गृह में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया व् सभी के लिए कल्याण और शांति की प्राथना की साथ की कहा की मैं हमेशा सभी के काम आ सकूं . इंदौर में मीडिया वालाें से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, इंदौर मेरे लिए घर जैसा है. मैं यहां बचपन से आता रहा हूं. इस शहर से मैं बहुत अच्छी तरह वाकिफ हूं. साथ ही कोरोना पर प्रश्न करने पर बोले मेरा नंबर वही है, किसी भी तरह की जरूरत पड़े तो जरूर फोन करें.

 

गौरतलब है की कोरोना काल के समय में एक्टर सोनू सूद ने अपनी मानवीयता का परिचय देते हुए कल लोगो की मदद की थी जिसके बाद से ही वो देश में एक अच्छी छवि रखते है, सोनू सूद ने एक्टिंग के दम पर बल्कि अपनी एक अलग इंसानियत के डैम पर ये मुकाम हासिल किया है