‘कराची टू नोएडा’ का पोस्टर हुआ लॉन्च, यह अभिनेता पर्दे पर उकेरेगा ‘झींगुर से सचिन’ का किरदार

bhawna_ghamasan
Published on:

कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाए सीमा हैदर और सचिन मीणा के ऊपर बनने वाली फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का अपडेट सामने आया है। फिल्म की कास्टिंग शुरू हो चुकी हैं। खबर यह है कि सचिन और सीमा के किरदार के लिए अभिनेत्री व अभिनेता को चुन लिया गया है।

फरहीन फलक निभाएंगी सीमा हैदर का किरदार

इन दिनों सुर्खियों में रहने वाली पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर फिल्म बनाने की घोषणा अमित जानी ने की है। घोषणा के बाद फिल्म को लेकर जोरों शोरों से विरोध किया जा रहा है। हाल ही में अमित जानी ने कराची टू नोएडा का पोस्टर लॉन्च किया है। यह फिल्म इन दोनों चर्चा में रहने वालें लप्पू से सचिन और सीमा हैदर की कहानी पर बनने जा रही है।

फिल्म का पोस्टर लॉन्च करते हुए अमित जानी ने यह साबित कर दिया हैं कि वह किसी भी प्रकार की धमकियों से डरने वाले नहीं है। आपको बता दें इस फिल्म में सीमा का किरदार फरहीन फलक निभाने जा रही है। जब से फरहीन फलक के किरदार निभाने की बात सामने आई थी। तब से ही फैंस को यह इंतजार था कि आखिर सचिन मीणा का किरदार कौन निभाएगा। तो अब यह इंतजार खत्म हो चुका है। झींगुर से सचिन के कैरेक्टर के लिए अभिनेता को फाइनल कर लिया गया है।

आदि राघव निखाएंगे सचिन मीणा का किरदार

सोशल मीडिया पर ‘लप्पु और झींगुर’ के टैग से फेमस होने वाले सचिन मीणा का किरदार आदि राघव निभाएंगे। आपको बता दें, आदि राघव कई टीवी एड का हिस्सा रह चुके हैं। अभिनेता होने के साथ-साथ वे एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है।