ENG VS IND : टीम की हार पर बोले कोच ‘राहुल द्रविड़’ ,कहा- स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट से….

Suruchi
Published on:

भारत इंग्लैंड टेस्ट मैंच में हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने बयान दिया है। राहुल ने हार का कारण बताते हुए कहा कि गेंदबाजों को विरोधी टीम के बल्लेबाजों के स्वीप और रिवर्स स्वीप जैसे शॉट से निपटने का तरीका ढूंढना होगा. उन्होनें ऑली पोप द्वारा खेली गई पारी का जिक्र करते हुए कहा कि वह दोहरा शतक लगाने से चूक गए, लेकिन शानदार बल्लेबाजी की है।

बता दें भारतीय टीम इससे पहले पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बाद सिर्फ एक बार हारी है. राहुल द्रविड़ ने कहा,‘हमें बैजबॉल का मुकाबला करना होगा. उन्होनें कहा कि मैंने इतनी कम गलतियों और इतनी सफलतापूर्वक (स्पिनरों को) खेलने में सक्षम होना, मैंने शायद ऐसा नहीं देखा है.साथ ही उन्होनें गेंदबाजों को तैयारी करने की जानकारी दी है।

टीम इंडिया की हार का कारण बताते हुए उन्होनें कहा कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे इन परिस्थितियों के माहिर गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा दबदबा बनाया कि वे पिच से टर्न मिलने के बाद भी प्रभाव छोड़ने के लिए संघर्ष करते दिखे. पोप की तारीफ करते हुए कहा कि सलाम है.’ इंग्लैंड के इस 26 साल के बल्लेबाज को ।

हालांकि राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि यह जोड़ी जल्द ही वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि स्पिनरों को अधिक अनुशासित होना होगा. उन्होंने कहा, ‘हमें गेंद को पिच करने के मामले में अधिक अनुशासित होना होगा. हम इस पर काम करेंगे और हम इसमें बेहतर होंगे, क्योंकि हमारे पास कुछ विश्व स्तरीय स्पिनर हैं. और वह जल्द ही वापसी करेंगे।