Indore News: MP में कोरोना का कहर तेज, इंदौर में लगातार तीसरे दिन 900 के पार नए केस!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 12, 2021
corona cases

मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इंदौर में बीते 9 दिनों में स्व दो लाख के करीब वैक्सीनेशन हो चूका है. वहीं रविवार को करीब 31,317 वैक्सीन के ठीके लगे. इसमें 45से60तक 23,092 प्रथम डोज और 195 दूसरा डोज है. बता दें कि मध्यप्रदेश में अब तक 54,89,191 टीकाकरण हो चूका है. जानकारी के अनुसार, शासन-प्रशासन के प्रयासों से इंदौर में रेमडेसिविर का 25 हजार का स्टाक आया, जो मध्यप्रदेश में जरूरत मंदो को उपयोग होगा.

दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लॉकडाउन का नाम बदल दिया है और कोरोना कर्फ्यू किया है. लेकिन आवश्यक सेवाओं के अलावा तो सभी बंद वैसे ही रहेगा और 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू इंदौर और देवास में रहेगा. 60 घंटे की छोटी गंगा बोल कर लगातार साढे नौ दिन की लाकडाउन खाई में धकेल दिया गया है. रोजीरोटी, कामधंधे, व्यापार, खेल गतिविधियाँ, अधिकतर कार्यालय बंद रहेंगे। आवश्यक सुविधाओं के लिए भी सुबह 7 से 10 बजे तक की ही छूट दी गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 11 अप्रैल को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर सहित मध्यप्रदेश में नए संक्रमित बढे है. इंदौर में लगातार तीसरे दिन 900 के पार संक्रमित सामने आए हैं. 11अप्रैल को सबसे अधिक 923 नए पोसिटिव केस आए हैं. वहीं 6 लोगों की जान भी गई है.