सोमवार से नए साल की शुरुआत होने जा रही है। इसके साथ ही नए महीने की भी शुरुआत हो जाएगी और नए महीने की पहली तारीख पर कई बदलाव देखने को मिलते हैं, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता है। नए साल की शुरुआत होने के साथ ही प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लग सकता है।
दरअसल, बिजली कंपनियां नए साल की शुरुआत के साथ ही बिजली के दाम में बढ़ोतरी कर सकती है, यदि ऐसा होता है तो आम जनता की जेब पर नए साल की शुरुआत होने के साथ ही भार भी बढ़ जाएगा। बता दें कि, नए साल में बिजली कंपनी बिजली की दरों में 3-4 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने के मूड में है।
यदि ऐसा होता है तो इसका असर प्रदेश के डेढ़ करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं पर होगा। बिजली कंपनी की याचिका के अनुसार 2024-25 में बिजली की दरों में 3.86 फीसदी की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव रखा गया है। मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने 22 जनवरी तक सुझाव आपत्तियां मांगी है।
बता दें कि, इसमें 29 से 31 जनवरी तक सुनवाई होगी। नए टैरिफ में 151 से 300 यूनिट की स्लैब खत्म कर 151 यूनिट की स्लैब को उच्चतम किए जाने का प्रस्ताव है। अभी 151 से 300 यूनिट तक खपत पर 5.23 रुपए प्रति यूनिट वसूली होती है। 300 यूनिट के बाद प्रति यूनिट 6.61 रुपए लगते हैं।
अगर बिजली कंपनी का नया टैरिफ लागू होता है तो बिजली की दरें 3 फीसदी बढ़ती है तो इनके बाद 300 यूनिट खपत के मासिक बिल में 70 रुपये और 5% बढ़ने पर 113 रुपये देने होंगे। यदि ऐसा होता है तो इसका असर आम जनता की जेब पर ही पड़ेगा।