इंदौर (Indore)। कलेक्टर इलैयाराजा टी एवं अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर के आदेश पर आज जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एल. मारू के मार्गदर्शन में खाद्य विभाग की टीम द्वारा गोधा कॉलोनी जूनी इंदौर स्थित गोदाम में जांच की गई।
गोदाम में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरित होने वाले लगभग 180 कट्टे चावल और 12 कट्टे गेहूं का अवैध भंडारण एवं परिवहन करते पाया गया। बताया गया कि गोदाम शेरसिंह पिता देवीसिंह द्वारा किराए पर शिव वर्मा पिता कल्लुप्रसाद वर्मा से लिया गया है। शेरसिंह ने अपने बयान में यह स्वीकार किया कि इस गोदाम का संचालन उन्हीं के द्वारा किया जाता है।
Also Read : कलेक्टर इलैयाराजा की संवेदनशील पहल, किरण यादव को दिलाया उसके मकान का कब्जा
मौके पर उक्त पते के गोदाम से लगभग गेहूं 6 क्विंटल एवं चावल 90 क्विंटल मय लोडिंग रिक्शा जप्त किया गया। जप्त सामग्री जिला प्रबंधक, एल.आर.टी. वेयर हाउसिंग को सुपुर्दगी में दिया गया। जांच कार्यवाही में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राहुल शर्मा एवं सोनी दिनकर सम्मिलित थे।