MP में बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक मामले पर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान, बोले- एक भी पेपर नहीं हुआ लीक

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 15, 2023

देश भर में इन दिनों 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। इसी बीच बीतें मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक की खबरें लगातार आ रही थी। जिसके बाद शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान सामने आया है।


इंदर सिंह परमार ने कहा कि फर्जी पेपर वायरल करने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी पुलिस से शिकायत की गई है। जिन लोगों ने पेपर देने के नाम पर विद्यार्थियों से पैसे लिए उनका बहुत जल्द भंडा फोड़ होगा। एक बड़ा गिरोह बच्चों को गुमराह कर रहा है और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है, उन पर भी जल्द से जल्द कार्रवाई की जायेगी।

Also Read : इन्दौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष चावड़ा ने खजराना चौराहे पर फ्लाईओवर में बाधक वृक्षों को करवाया पुर्नस्थापित

गौरतलब है कि हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रमुख कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश में एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले लीक होने की खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री जी को इस अत्यंत गंभीर मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए।