आज यानी 9 मार्च को ईडी ने मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े धनशोधन के मामले और कथित तौर पर एक फर्जी पासपोर्ट तैयार करने के मामले में पंजाब में आप के बागी विधायक सुखपाल सिंह खैरा और कुछ अन्य के परिसरों पर छापेमारी की है। इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारीयों ने बताया है कि खैरा के चंडीगढ़ में सेक्टर पांच स्थित आवास, हरियाणा एवं पंजाब में पांच अन्य स्थानों और दिल्ली में दो जगहों पर तलाशी ली जा रही है।
बता दे, खैरा पंजाब एकता पार्टी के विधायक हैं। उन्होंने 2019 इस पार्टी का गठन किया था। दरअसल, वह कपूरथला जिले में भोलाथ से विधायक हैं। उन्होंने 2017 में आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। वहीं खैरा ने अपने घर के बहार इंतजार कर रहे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है।
हालांकि उन्होंने पत्रकारों को विस्तार में कुछ नहीं बताया। वहीं अब ईडी के सूत्रों ने बताया है कि धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत खैरा एवं अन्य के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी और इसका मकसद जांच को आगे बढ़ाने के लिए और साक्ष्य जमा करना है। मादक पदार्थ की कथित तस्करी और फर्जी पासपोर्ट मामले के संबंध में पीएमएलए की जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में कुछ आरोपी जेल में हैं।