जम्मू-कश्मीर के कटरा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 मापी गई तीव्रता

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: February 17, 2023
a representation of earthquake waves

Katra। जम्मू कश्मीर के कटरा (Katra in Jammu and Kashmir) में आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह 5 बजकर 1 मिनिट पर 3.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया। भूकंप (Earthquake) जम्मू और कश्मीर के कटरा से 97 किलोमीटर पूर्व में दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया, ‘रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता : 3.6, 17-02-2023 को आया भूकंप, भारतीय समयानुसार 05:01:49 पर, अक्षांश: 33.10 देशांतर: 75.97, भूकंप की गहराई: 10 किमी, स्थान: जम्मू और कश्मीर का 97 किमी पूर्व कटरा में। भूकंप सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर आया और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं।

Also Read – Breaking News : YouTube की CEO सुसान ने दिया इस्तीफा, भारतीय मूल के नील मोहन संभालेंगे जिम्मेदारी

भूकंप (Earthquake) की गहराई

भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रिकॉर्ड की गई है। इन सबके बीच अच्छी बात यह है कि अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। भूकंप से लोगों में एक डर सा बैठ गया है। क्योंकि पिछले दिनों तुर्की और सीरिया (Turkey and Syria) में आए विनाशकारी भूकंप ने 35,000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। कई लोग घायल भी हुए हैं। कई इमारतें जमीनदोज हो गई है।

तुर्की-सीरिया में आए भूकंप में मरने वालों की तादाद 35 हज़ार के पार पहुंच चुकी है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक ये आंकड़ा 50 हज़ार के भी पार जा सकता है। राहत बचाव के काम में दुनिया भर के देश भी मदद के लिए आए थे। भारत कई सैन्य परिवहन विमानों में तुर्की को राहत सामग्री, एक फील्ड अस्पताल, विशेषज्ञ राहत एवं बचाव दल भेज चुका है।

Also Read –  Gujrat Earthquake : गुजरात में महसूस किए गए भूकंप के झटके