पाकिस्तान पर योगी आदित्यनाथ का बयान, बोले ‘दोबारा विभाजन नहीं होने देंगे’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 14, 2024

आज विभाजन विभीषका दिवस पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौन पद यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान योगी का बयान सुर्खियों में आ गया है।

15 अगस्त देश की आजादी का दिन है। मगर आजादी से एक दिन पहले 14 अगस्त को देश ने विभाजन का दंश भी झेला था। आज के दिन को कई जगहों पर विभाजन विभीषका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने लखनऊ की सड़कों पर मौन पद यात्रा निकाली है।

सीएम योगी ने लखनऊ में विभाजन विभीषका स्मृति दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की हमें अपनी उन गलतियों से सीखना होगा, जिसे ढाल बनाकर विदेश आक्रमणकारी देश में घुसे और उन्होंने हमारे पवित्र तीर्थ स्थलों को तोड़ा। 1947 में कई लोगों ने विभाजन की त्रासदी झेली। पाकिस्तान की कोई वास्तविकता नहीं है। पाकिस्तान का या तो भारत में विलय होगा या फिर हमेशा के लिए इतिहास से समाप्त हो जाएगा।