Drone Schools in MP : नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मध्यप्रदेश को नई सौगात दी है। उन्होंने कहा है कि एमपी में 5 ड्रोन स्कूल बनाए जाए रहे हैं। बताया जा रहा है कि ग्वालियर ड्रोन मेला लगा है जिसमें ड्रोन निर्माताओं, सेवा प्रदाताओं और विभिन्न अन्य पक्षकारों ने भाग लिया।
खास बात ये है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार और फिक्की ने संयुक्त रूप से इस मेले में भाग लिया। उन्होंने ही इस मेले का आयोजन किया है। इस दौरान सिंधियाँ ने बताया है कि मध्य प्रदेश में पांच ड्रोन स्कूल बनाए जाएंगे। दरअसल, एमपी में 5 ड्रोन स्कूल खोले जाएंगे और ये स्कूल ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, सतना, जबलपुर में खोले जाएंगे।
ये है ड्रोन स्कूल –
जानकारी के मुताबिक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रोन एक सरकारी पंजीकृत प्रशिक्षण संस्थान है। ये प्रोफेशनल पायलटों को और एयरोस्पेस इंजीनियरों को मानव रहित हवाई वाहन को चलने के लिए ड्रोन चलने की ट्रेनिंग देते है। साथ ही इसमें ड्रोन तकनीक और इसके इस्तेमाल की शिक्षा और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।