क्या आपको भी है पेसो की परेशानी, तो जानिए ज्योतिष के सरल उपाय

Mohit
Published on:
dhan ki varsha

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति चाहता है की वह अच्छा पैसे कमाए, पैसे की परेशानी न हो और जरूरते सारी पूरी हो सके। आज के दौर में व्यक्ति पैसे कमाने के लिए हर प्रयास और  मेहनत करता है। लेकिन फिर भी वह सुखमय जीवन नहीं जी पाता और पैसे की परेशानी हो जाती है पर अगर मेहनत और लगन के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी किए जाए तो धन की कमी  को दूर किया जा सकता है। आज हम आपको ज्योतिष के कुछ ऐसे सरल उपाय बताने जा रहे है जिनको आजमा कर आप अपनी धन से जुड़ी समस्याएं ख़त्म कर सकते है। तो चलिए जानते है उन उपायों के बारे में –

ये है ज्योतिष के कुछ सरल उपाय –

शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी  खिलाने व रोटी पर सरसो का तेल लगाकर खिलाना चाहिए, इससे शनिदेव प्रसन्न रहते है और धन की समस्या ख़त्म होती है।

बरगद के पेड़ की पूजा करने से और धन से जुड़ी समस्याओं की प्रार्थना करने से भी धन लाभ होता है।

गुरुवार के दिन शाम को रोटियां गाय को खिलाएं। ऐसा करने से आमदनी के नए स्त्रोत बनने लगते हैं।

घर के मुख्य दरवाजे पर आम की पत्तियों की माला लगाए।  ऐसा करने पर माँ लक्ष्मी प्रसन्न रहती है।

घर में माँ लक्ष्मी की प्रतिमा रखनी  चहिए और केसर का तिलक लगाकर पूजा करना चहिए ऐसे करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न रहती है।

धन पाने के लिए हल्दी की गाँठ  बना ले सिंदूर और कुछ सिक्कों को लाल रंग के साफ वस्त्र में रखकर पूजा करें। फिर उसकी पोटली बनाकर अलमारी में रखें। ऐसा करने से धन समस्या दूर होगी।
सके।