विस्थापितो द्वारा नववर्ष के अवसर पर किया गया प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट में प्रवेश

Shivani Rathore
Published on:

अन्नपूर्णा लिंक रोड में बाधक रहवसी स्वेच्छा से हुए शिफ्ट 

इंदौर दिनांक 9 अप्रैल 2024। ‌ lप्रधानमंत्री आवास योजना अधीक्षण यंत्री श्री डी आर लोधी ने बताया कि निगम द्वारा अन्नपूर्णा लिंक रोड में बाधक रहवासियों को लॉटरी के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना में पूर्व में आवास उपलब्ध कराए गए थे। विगत दिवस आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा अन्नपूर्णा लिंक रोड का अवलोकन किया गया था। आयुक्त श्री वर्मा द्वारा बस्ती के निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, अधीक्षण यंत्री श्री डी आर लोधी व अन्य निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए की यदि कोई रहवासी प्रधानमंत्री आवास योजना में अपनी मर्जी से जाना चाहता है तो व्यवस्थापन में उनको परेशानी ना हो तथा इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।

अधीक्षण यंत्री श्री डी आर लोधी एवं सामाजिक विशेषज्ञ सुश्री संतोषी गुप्ता द्वारा आज अन्नपूर्णा लिंक रोड में बाधक झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना मैं निर्मित आवास इकाई मैं नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के अवसर पर विस्थापित होने की स्वेच्छा से इच्छा जताई गई तथा पूर्व से आवंटित आवास में 40 परिवारों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट हेतु मार्जिन मनी की राशि जमा कराई गई थीं। आज 15 परिवारों ने घरेलू सामान शिफ्ट किया गया तथा 20 अन्य परिवारों ने नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नवीन फ्लैट में कलश रख एवं पूजन करके प्रवेश किया । शेष रहे हितग्राहियों द्वारा भी नवीन आवास में विस्थापित होने की सहमति जताई गई।