CM की अध्यक्षता में शुरू हुई कानून व्यवस्था पर चर्चा, वर्चुअली जुड़े वरिष्ठ अधिकारी

Share on:

आज शिवराज सिंह चौहान की अध्‍यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से सीएम शिवराज कलेक्टर-कमिश्नर्स एवं पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक से चर्चा कर रहे है। मंत्रालय से आयोजित इस कांफ्रेंस में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी उपस्थित है। विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी कॉन्फ्रेंस से वर्चुअली जुड़े।

इस दौरान सीएम शिवराज ने सायबर अपराध/सायबर सुरक्षा को लेकर बनाई गई कार्ययोजना के संबंध सीएम ने डीजीपी से कुछ सवाल पूछे। साथ ही सीएम ने कहा कि सायबर सुरक्षा व सायबर अपराधों पर रोक महत्वपूर्ण हो गई है। हम सायबर अपराध रोकने में पीछे न रहें, पूरी तैयारी करें। रोडमैप बनाकर दें। हम प्रो एक्टिव रहें। दिसंबर तक कार्ययोजना बना लें, जनवरी से काम शुरू करें।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा –

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1465225519352274944

स्मार्ट पुलिसिंग –

  • S – Strict and Sensitive (कठोर एवं संवेदनशील)
  • M – Modern and Mobile (आधुनिक एवं गतिशील)
  • A – Alert & Accountable (सजग एवं उत्तरदायी)
  • R – Reliable and Responsive (विश्वसनीय एवं अनुक्रियाशील)
  • T – Tech-Expert and well Trained (तकनीक दक्ष एवं कुशल प्रशिक्षित)