“प्रत्येक वोट जरूरी” विषय पर लिखें स्लोगन, जीतें आकर्षक नकद पुरस्कार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 10, 2024

“प्रत्येक वोट जरूरी” विषय पर होगी राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता


इंदौर 10 अप्रैल, 2024। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। “प्रत्येक वोट जरूरी” विषय पर होने जा रही इस प्रतियोगिता के लिए 25 अप्रैल तक ऑनलाइन प्रविष्टियाँ mp.mygov.in पोर्टल पर भेजी जा सकती हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार दिए जायेंगे।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय 21 हजार व तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपए रखा गया है। इसके अलावा 10 प्रतिभागियों को 5100–5100 रूपए के विशेष पुरस्कार दिए जायेंगे। प्रतिभागी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। एक प्रतिभागी की एक ही प्रविष्टि मान्य होगी। स्लोगन की शब्द सीमा अधिकतम 25 से 30 होना चाहिए। प्रविष्टि मौलिक, अर्थपूर्ण व हिन्दी भाषा में होना चाहिए। प्रतिभागी प्रविष्टि के साथ अपना नाम, पता, मोबाइल फोन नम्बर एवं ईमेल आईडी जरूर लिखें।