Viral Video : जब खेलते-खेलते वॉशिंग मशीन में जा बैठा बच्चा, दूसरे बच्चे ने किया स्विच ऑन, उसके बाद फिर जो हुआ…

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 2, 2023

अक्सर अपने सोशल मीडिया पर कई तरह के फोटो-वीडियो वायरल होते हुए देखे होंगे पर आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे है जिसको देख के थोड़ी देर के लिए आपकी आँखे खुली की खुली ही रह जाएंगी और बात अगर बच्चे से जुड़े वीडियों की हूँ तो हर माँ-बाप का हाल बेहाल हो जाता है यह जानने के लिए कि आखिर इस बच्चे ने किया क्या? तो आपको बता दे कि यह ऐसा वीडियो है जिसे देख आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर इस बच्चे ने यह इतनी आसानी से कैसे किया? तो आइयें हम आपको बताते है इस वायरल वीडियो का सच..

जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि दोनों बच्चों आपस में खेल रहे है और खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे है. हैरानी की बात यह है कि दोनों बच्चे किसी गार्डन में नहीं बल्कि वॉशिंग मशीन के आसा-पास खेल रहे है और इस बीच एक बच्चा खेलता खेलता वॉशिंग मशीन के ड्रायर में जाकर बैठ जाता है तभी वहां खेल रहा दूसरा बच्चा उसको स्टार्ट कर देता है और देखते ही देखते बच्चा ड्रायर में घूमने लगता है.

https://twitter.com/Journo_Surabhi/status/1663565293380321280?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1663565293380321280%7Ctwgr%5E27ad7a8818518ef3cf1aca0eb31d968f74ab6b93%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fviral-news%2Fstory-child-entered-the-washing-machine-other-switched-it-on-viral-video-trending-news-8246861.html

हालांकि यह घटना कहा कि है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है और ना ही उन बच्चों के बारें में कोई जानकारी मिल पाई है. परन्तु इस वीडियो से यह सीख मिल रही है कि किसी भी मां-बाप को इस तरह अपने बच्चों को घर में या बाहर अकेले नहीं छोड़ना चाहिए वरना किसी भी समय इस तरह के हादसे बड़ा नुकसान पहुंचा सकते है. आपको देखने में यह वीडियो इतना खतरनाक नहीं लगा होगा पर बच्चों की यह लापरवाही उनकी जान भी ले सकती थी.