इंदौर की अनोखी बारात: बारातियों के साथ ‘चलते-फिरते कूलर’ ने मचाया धमाल, गर्मी से राहत पाने का जुगाड़ हुआ वायरल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 10, 2024

indore viral news : देश में इन दिनों बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है, वहीं इस चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लोग अपना खुरापाती दिमाग लगा रहे हैं, ऐसे में आए दिन सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ से जुड़े वीडियो और फोटो वायरल होते है। इनमे कुछ ऐसे भी रहते है, जो देखते ही चर्चाओं में आ जाते हैं।

एक ऐसा ही जुगाड़ का वीडियो मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है कि बारातियों को गर्मी से बचाने के लिए क्या दिमाग लगाया है।

बता दें कि, कुछ समय पहले इंदौर के रामबाग इलाके में निकली एक बारात में बारातियों के साथ सिर्फ बैंड-बाजा, लाइट ही नहीं बल्कि पहियों पर चलने वाले कूलर भी नजर आए थे। बताया जा रहा है कि, यह बारात सुधांशु रघुवंशी की थी, जिन्होंने मेहमानों की सुविधा के लिए गर्मी से बचाव का यह अनोखा इंतजाम किया था।

बारात में 11 ‘चलते-फिरते कूलर’

इस अनोखी बारात में करीब 11 जंबो कूलर्स की व्यवस्था की गई थी। इन कूलर्स में स्कूटर के पहिए वाली ट्रॉली भी फिट कराई गई थी। बारात में शामिल बाराती इन ‘चलते-फिरते कूलर’ के साथ खूब मजे से नाच रहे थे।

सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा वीडियो

बारात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस अनोखे जुगाड़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह वीडियो भले ही पुराना है, लेकिन एक बार फिर से तापमान बढ़ने पर यह वीडियो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।

अनूठा जुगाड़, बढ़िया पहल

यह वीडियो न सिर्फ इंदौरवासियों की रचनात्मकता को दर्शाता है, बल्कि भीषण गर्मी से बचाव के लिए एक बेहतरीन जुगाड़ भी है। सोशल मीडिया पर लोग इस पहल की सराहना कर रहे हैं और दूसरों को भी गर्मी से बचने के लिए इस तरह के जुगाड़ अपनाने की सलाह दे रहे हैं।