गोबर के कंडे को अमेजन ग्राहक ने समझा केक, इंटरनेट पर वायरल हुआ रिव्यू

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 21, 2021

क्या अपने कभी गोबर के कंडे खाने के बारे में सोचा हैं नहीं सोचा होगा लेकिन आपको बता दे, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रिव्यू तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देख आप अंजादा लगा सकते हैं कि एक शख्स ने ऐसा सोचा ही है बल्कि किया भी है। जी हां हाल ही में अमेज़न पर एक एक शख्स ने ना सिर्फ गोबर के कंडे को खाया बल्कि खैरे के बाद उनकी तबियत ख़राब हो गई।

जिसके बाद उन्होंने अपना रिव्यू अमेज़न में दिया। जानकारी के अनुसार, इस शख्स ने धार्मिक कार्यों के उपयोग होने वाले उपले यानि गाय का सूखा गोबर को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से ऑर्डर किया था। जिसका रिव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। उस रिव्यू में लिखा है कि मैंने इस केक को खाया।

इसका स्वाद बेहद खराब है। यह घास जैसा था और स्वाद में कींचड़ जैसा था। मुझे उसके बाद लूज मोशंस हुए। कृपया इसे बनाते समय थोड़ा अधिक स्वच्छ रहें। इस उत्पाद के स्वाद और कुरकुरेपन पर ध्यान दें। वहीं इस पर कई लोगों ने कहा है कि ग्राहक ने काउ डंग यानि गाय के गोबर को केक को असली केक समझ लिया और खा गया. इसी कारण उसकी तबीयत खराब हो गई।