धीरेंद्र शास्त्री ने CM शिवराज से की भोपाल का नाम भोजपाल करने की अपील

Share on:

भोपाल। सोशल मीडिया पर इन दिनों बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री काफी चर्चाओं में चल रहे है। विवादों के बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कई ऐसे बयान दिए हैं, जो सुर्खियां बन गए हैं। इसी बीच बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक और बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से धीरेंद्र शास्त्री ने अपील की है कि भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल हो जाए।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इन दिनों भोपाल का नाम बदलने की चर्चा तेज हो गई है। भोपाल का नाम बदलने की मांग करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे पहले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल रखने कि अपील कि थी।

Also Read – कोरोना के खिलाफ एक और हथियार तैयार, भारत की पहली नेजल वैक्सीन लॉन्‍च, जानिए कीमत

अब भोपाल का नाम बदलने को लेकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भी बयान सामने आया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, जब तक ऐसा नहीं हो जाता है, वह भोपाल नहीं आएंगे। इससे पहले जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने भी कहा था कि ‘जब तक भोपाल का नाम भोजपाल नहीं हो जाता, तब तक अगली कथा करने नहीं आऊंगा। भोजपाल नगरी के राजा भोज पालक थे।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने आगे कहा- जब सरकार होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम् कर चुकी है। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हो गया है, फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया है, तो भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल क्यों नहीं किया जा सकता? मैं अपने अनुज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहूंगा कि विधानसभा चुनाव के पहले इसका नाम बदल दें। भोपाल में रामकथा करने पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से राजधानी का नाम बदलकर भोजपाल (Bhojpal) रखने की मांग की है।